डिनर के जरिए खेल रहे कूटनीति?
डोनाल्ड ट्रंप ने जिन लोगों को डिनर पर बुलाया उन सबको आर्थिक योजनाओं पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया था। मार्क ज़करबर्ग को इस डिनर पर बुलाने में डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किए गए स्टीफन मिलर की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। मिलर ने मार्क ज़करबर्ग को अमेरिका के लिए बेहद जरूर शख्स बताया है। मिलर ने अमेरिका के एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि “मार्क ज़करबर्ग अपने हित, कंपनी और एजेंडा हैं।” इधर Meta प्रवक्ता मार्क ज़करबर्ग के ट्रंप के घर पर डिनर की पुष्टि करते हुए बताया कि ज़करबर्ग आगामी प्रशासन की नीतियों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
अमेरिका चुनाव में किसी का नहीं किया था समर्थन
बता दें कि ज़करबर्ग ने 2024 के अमेरिका चुनाव में किसी का भी समर्थन नहीं किया था, वे इस चुनाव में तटस्थ रहे थे। हालांकि उन्होंने ट्रंप के लिए सकारात्मक रुख जरूर अपनाया था। 2023 की शुरूआत में Meta ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया था। मार्क ज़करबर्ग ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से बच जाने की सराहना की थी और कोरोना से जुड़ी सामग्री को मॉडरेट करने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों पर कथित तौर पर बाइडेन प्रशासन के दबाव की आलोचना की थी।