डेनमार्क में पास किया जा सकता है बिल
डेनमार्क सरकार भविष्य में क़ुरान जलाए जाने की घटनाओं को रोकने के लिए एक बिल पास करने पर विचार कर रही है। यह बिल किसी भी धर्म के पवित्र ग्रंथों का अपमान करने पर रोक लगाएगा और साथ ही उनके साथ किसी भी तरह का अनुचित काम करने को भी रोकेगा। इतना ही नहीं, इस बिल के अनुसार किसी भी धर्म के पवित्र ग्रंथ का सावर्जनिक रूप से अपमान करना दंडनीय अपराध भी माना जाएगा। इस बारे में डेनमार्क के जस्टिस मिनिस्टर पीटर हमेलगार्ड (Peter Hummelgaard) ने जानकारी दी।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है फैसला
डेनमार्क में क़ुरान जलाने से सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई थी। इस वजह से बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इस बिल को पास करने का फैसला भी लिया जा सकता है।