कितना हुआ आंकड़ा?
गिनी की सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कोनाक्री के तेल डिपो में धमाके के बाद आग लगने के हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है। घायलों की संख्या भी बढ़कर 241 हो गई है। कई घायल अभी भी अस्पताल में हैं।
आग थी काफी भीषण
गिनी की राजधानी कोनाक्री में तेल डिपो में धमाके के बाद लगी आग काफी भीषण थी। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए फायर-ब्रिगेड की कई गाड़ियों की ज़रूरत पड़ी।
तेल डिपो में भी हुआ काफी नुकसान
इस घटना की वजह से तेल डिपो में भी काफी नुकसान हुआ। बड़ी मात्रा में तेल के जलने के साथ ही डिपो में भी नुकसान हुआ। इससे लोगों में भी काफी नारजगी है क्योंकि कई लोगों को इस वजह से ही रोजगार मिला हुआ है।
कारण का अभी तक नहीं हुआ खुलासा
पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस तेल डिपो में धमाके और आग लगने की क्या वजह रही, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।