सोशल मीडिया पर दिए थे संकेत
क्रुक्स (Thomas Matthew Crooks) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्टीम पर एक पोस्ट डाला था। पोस्ट में उसने लिखा था, ’13 जुलाई को मेरा प्रीमियर होगा, इसके आने पर इसे देखें।’ यह पोस्ट ट्रंप पर (Donald Trump) गोली चलाने से पहले का है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया हैंडल स्टीम अमरीका काफी लोकप्रिय ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। खासकर, इस प्लेटफॉर्म का ज्यादातर उपयोग गेमर्स अपनी बातचीत के लिए करते हैं।
मोबाइल फोन से ट्रंप-बाइडेन की तस्वीरें मिलीं
जांच और तलाशी के दौरान क्रुक के मोबाइल फोन में राष्ट्रपति जो बाइडेन और ट्रंप की तस्वीरें मिलीं हैं। क्रुक्स ने हत्या के दिन ट्रंप और बाइडन की रैलियों का ब्योरा सर्च किया था। लेकिन क्रुक की बीती जिंदगी के बारे में अब तक की जो जांच हुई है, उससे यह नहीं पता चल पाया है कि वह किस राजनीतिक विचारधारा को पसंद या नापसंद करता था। उसके मित्रों या परिचितों से उसके आक्रामक या खतरनाक आचरण की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। यह जरूर सामने आया है कि हत्या के क्रुक्क के घर पर नहीं होने के कारण उसके माता-पिता ने पुलिस से मदद मांगी थी।