विदेश

चीन इस पूरे शहर का करा रहा कोरोना टेस्ट, जानिए क्या है वजह

चीन के उत्तरी तटीय टियांजिन (Tianjin) में 14 मिलियन लोगों का बड़े पैमाने पर कोरोना का टेस्ट शुरू कर दिया गया है। यहाँ कोरोना के कई मामले सामने आए हैं जिनमें से 2 ओमीक्रॉन के मामले भी सामने आए हैं।

Jan 09, 2022 / 08:08 pm

Mahima Pandey

China’s Tianjin

चीन में जल्द ही बीजिंग विन्टर ओलिम्पिक (Beijing Winter Olympics) होने वाला है। विन्टर ओलीपिक्स की तैयारियों पर कोरोना का कहर न बरपे इसके लिए चीन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। चीन ने अपने एक पूरे शहर का ही कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है। इस शहर की आबादी 14 मिलियन है। इस शहर का नाम टियांजिन (Tianjin) है। चीन के उत्तरी तटीय टियांजिन (Tianjin) में 14 मिलियन लोगों का बड़े पैमाने पर कोरोना का टेस्ट शुरू कर दिया गया है। यहाँ कोरोना के कई मामले सामने आए हैं जिनमें से 2 ओमीक्रॉन के मामले भी सामने आए हैं।
चीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टियांजिन सरकार ने कहा है कि चार जिलों के निवासियों का 24 घंटों में टेस्ट किया जाएगा जबकि अन्य जिलों में अगले दिन कोरोना का टेस्ट किया जाएगा। टियांजिन सरकार ने आगे कहा है कि ग्रीन हेल्थ कोड केवल उन लोगों को दिया जाएगा जिनका कोरोना के लिए टेस्ट नेगेटिवे आएगा।

इसके साथ ही शनिवार को कहा गया है कि शहर के निवासियों को बहुत आवश्यक होने पर ही शहर छोड़ने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल के लिए कोई लॉकडाउन नहीं लगाया गया है।

टियांजिन में सामने आए कोरोना के मामलों से बीजिंग में भी खतरा बढ़ गया है। जल्द ही विन्टर ओलिम्पिक भी शुरू होने वाले हैं ऐसे में पहले ही सावधानी के तौर पर बड़े पैमाने पर टेस्ट कराया जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष दिसम्बर माह में सबसे पहले ओमीक्रॉन के मामले सामने आए थे।

चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बताया कि शनिवार को चीन में 165 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 159 मामले दर्ज किये गए थे। अधिकांश मामले हेनान और शानक्सी प्रांतों से सामने आए थे।

Hindi News / World / चीन इस पूरे शहर का करा रहा कोरोना टेस्ट, जानिए क्या है वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.