क्या सिखाया जा रहा है इस ट्रेनिंग कैंप में
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक ये कैंप 33 से 55 साल की महिलाओं के लिए ही काम करता है। यहां पर इन महिलाओं पर खुद को अट्रैक्टिव बनाने पर काम किया जाता है। यहां पर वे पुरुषों को लुभाने की ट्रेनिंग लेती हैं। इस कैंप में आने वाली महिलाओं को काले स्टॉकिंग्स के साथ फॉर्म-फिटिंग चोंगसम पहनना अनिवार्य होता है, ताकि वो खुद को आकर्षक दिखा सकें। ट्रेनिंग के पहले दिन इन महिलाओं को प्यार के बारे में बताया जाता है। इसके बाद उन्हें सेक्स को पाने की तकनीक के बारे में बताया जाता है। ट्रेनिंग के दूसरे दिन किस करना, कामुक डांस, खेल-खेल में अपने स्टॉकिंग्स को फाड़ना सिखाया जाता है। इसके बाद उन्हें सिखाया जाता है अंतरंग संबंध बनाते समय कैसे खुद को पार्टनर के सामने आकर्षक दिखाना है।
ट्रेनिंग की फीस 35 हजार रुपए
बीते जुलाई महीने में, महिलाओं का एक ग्रुप इस कैंप के दो दिन के कार्यक्रम में झेजियांग प्रांत के पूर्वी शहर हांगझू में आया था। यहां इन महिलाओं से इस ट्रेनिंग की फीस के तौर पर 2,999 युआन (यानी करीब 35 हजार रुपए) लिए गए थे। इस ट्रेनिंग कैंप के विज्ञापन के पोस्टर में कहा गया है “सेक्स अपील एक महिला के अपने जीवन पर नियंत्रण रखने की है।” बता दें कि चीन में इस तरह का ट्रेनिंग कैंप पारंपरिक चीनी मान्यताओं के बिल्कुल उलट है। जो सेक्स को मुख्य रूप से प्रजनन के लिए एक संवेदनशील और निजी मामला मानते हैं। ये भी पढ़ें-
पार्टनर को प्यार में पागल करने के लिए इस खतरनाक ‘लव बॉम्बिंग’ का इस्तेमाल कर रही हैं लड़कियां