प्लास्टिक सर्जरी की बढ़ी डिमांड
चीन में अपने पालतू डॉग्स और कैट्स के कान मिकी माउस जैसा कराने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की डिमांड बढ़ गई है। लोग बड़ी संख्या में अपने पालतू डॉग्स और कैट्स के कानों को प्लास्टिक सर्जरी के ज़रिए मिकी माउस जैसा करा रहे हैं।
पशु विशेषज्ञ कर रहे हैं इस ट्रेंड को बंद करने की मांग
चीन के कई पशु विशेषज्ञ इस खतरनाक ट्रेंड को बंद करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इससे जानवरों को शारीरिक पीड़ा और मनोवैज्ञानिक परेशानी होती है। प्लास्टिक सर्जरी से डॉग्स और कैट्स के कानों को मिकी माउस की तरह बनाने से उन्हें काफी दर्द होता है और इस वजह से पशु विशेषज्ञ लोगों से ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने किया इस ट्रेंड का विरोध
सोशल मीडिया पर भी लोग चीन में फॉलो किए जा रहे इस ट्रेंड का विरोध कर रहे हैं। लोग पालतू जानवरों के कानों को सर्जरी के ज़रिए मिक्की माउस जैसा कराने को पूरी तरह से गलत बताते हुए इसे जानवरों पर अत्याचार बता रहे हैं और ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं।