China: चीन की जनसंख्या में लगातार तीसरे साल गिरावट दर्ज, जारी हुई गंभीर चेतावनी
China Population: चीन की जनसंख्या में लगातार तीसरे साल गिरावट दर्ज की गई है। ये आकंड़ा 2023 में जनसंख्या का आंकड़ा 1.409 बिलियन था जो 2024 में 1.39 मिलियन घटकर 1.408 बिलियन हो गया।
China Population decline in 2024 warning issued for future
China Population: दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में दूसरे नंबर पर शामिल चीन की आबादी अब घटने लगी है। लगातार तीसरे साल यानी 2024 में चीन की आबादी (China Population in 2024) घटने की बात कही गई है। चीन में मृत्यु दर, जन्म दर से ज्यादा है। इसे लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले सालों में ये प्रवृत्ति और ज्यादा तेज होगी। अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जारी इन आंकड़ों पर चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने कहा कि चीन में कुल लोगों की संख्या 2024 में 1.39 मिलियन घटकर 1.408 बिलियन हो जाएगी, जबकि 2023 में ये 1.409 बिलियन होगी।
चीन के संघर्ष की उल्टी गिनती शुरू!
अब इस रिपोर्ट से एक नई चिंता मजबूत हो गई है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन को संघर्ष करना पड़ेगा क्योंकि श्रमिकों और उपभोक्ताओं (Consumer) की संख्या में कमी आएगी। बुजुर्गों की देखभाल और रिटायरमेंट लाभों की बढ़ती लागत से भी पहले से ही कर्ज में डूबी स्थानीय सरकारों पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है।
चीनी युवाओं में शादी-बच्चों का डर
1- रिपोर्ट में कहा गया है कि पड़ोसी देशों जापान और दक्षिण कोरिया की तरह ही, बड़ी संख्या में चीनी लोग ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों की तरफ चले गए हैं जहां बच्चे पैदा करना ज्यादा महंगा है।
2- चीन के युवाओं में शादी करने और परिवार शुरू करने का डर बैठ रहा है, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक चीन में बच्चों की देखभाल और शिक्षा का महंगा होना, नौकरी की असंभावना, धीमी होती अर्थव्यवस्था इस समस्या का सबसे बड़ा कारण है।
3- रिपोर्ट में चीन की इस हालत पर जनसांख्यिकीविदों का कहना है कि चीन में लैंगिक भेदभाव और महिलाओं से घर की देखभाल करने की उम्मीदें इस समस्या को और बढ़ा रही हैं।
कैसे रोकी जा सकती है घटती जनसंख्या
मिशिगन विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर यूं झोउ ने इस मुद्दे पर कहा कि चीन की जनसंख्या में गिरावट का सबसे बड़ा कारण सामाजिक सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने से लेकर लैंगिक भेदभाव को खत्म करना है, इसके अलावा चीनी नीतियों में बदलाव किए बिना इसे गिरावट को रोकना नहीं जा सकता। ऐसे में अधिकारियों ने 2024 में चीन की जन्म दर को बढ़ाने के लिए कई उपायों का ऐलान किया है।
1- कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ से अपील कर रहे हैं कि स्टूडेंट् के सिलेबस में शादी और लव एजूकेशन को भी शामिल करें, ताकि प्रेम, शादी और परिवार बढ़ाने पर सकारात्मक विचारों पर जोर दिया जा सके।
2- राज्य परिषद या कैबिनेट ने स्थानीय सरकारों को एक कर ये आदेश दिया कि वे चीन के जनसंख्या संकट को ठीक करने के लिए संसाधनों का सही इस्तेमाल कर सही उम्र में बच्चे पैदा करने, शादी करने के लिए लोगों को तैयार करें।
जनसंख्या घटने से चीन को बड़ा नुकसान
1- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक 15 साल से 49 साल की महिलाओं की संख्या इस 21वीं सदी के आखिरी तक दो तिहाई से भी ज्यादा घटकर 100 मिलियन कम हो जाएगी।
2- चीन में बुजुर्गों की संख्या (60 साल से ज्यादा उम्र के लोग) 2035 तक 400 मिलियन से ज्यादा हो जाएगी, जो अभी 280 मिलियन है। 3- इतना ही नहीं अगर चीन में बुजुर्गों की संख्या इतनी बढ़ गई तो सरकारी चीनी विज्ञान अकादमी के मुताबिक चीन का पेंशन सिस्टम तक 2035 तक पैसों से खाली हो जाएगा।
4- 2024 में चीन की लगभग 22% आबादी या 310.31 मिलियन लोग 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के होंगे, जबकि 2023 में ये संख्या 296.97 मिलियन होगी। 5- चीन के शहरों में रहने वाले लोगों की संख्या 10.83 मिलियन बढ़कर 943.3 मिलियन हो गई। वहीं, ग्रामीण आबादी घटकर 464.78 मिलियन रह गई।