सरकारी चीनी विज्ञान अकादमी के शोधकर्ताओं ने तीन वर्षों के शोध के बाद दावा किया है कि ‘चंद्रमा की मिट्टी’ में खनिजों में बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन है, जो बहुत अधिक तापमान पर गर्म होने पर अन्य तत्वों के साथ प्रतिक्रिया करके जल वाष्प बनाती है।
एक टन मिट्टी से 50 लोगों की जरूरत होगी पूरी
अमरीका व चीन में चंद्रमा के संसाधनों को खोजने की होड़ के बीच चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि एक टन चंद्र मिट्टी से लगभग 51-76 किलोग्राम पानी का उत्पादन किया जा सकेगा। यह 500 मिलीलीटर की 100 बोतलों से अधिक पानी या 50 लोगों की दैनिक खपत के बराबर होगा।