Pakistan: दुनिया से अलग-थलग पड़े पाकिस्तान के पास अब चीन ही एक सहारा बचा है, जिसके पास जाकर वो अपने काम करा रहा है। अब पाकिस्तान ने अपना एक सेटैलाइट चीन (China Launch Pakistani Satellite) से लॉन्च कराया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन ने शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम हिस्से के जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से पाकिस्तान के उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है।
इस उपग्रह का नाम PRSC-EO1 है। इसे चीन के मालवाहक रॉकेट लांग मार्च-2D से दोपहर 12:07 बजे (चीन का समय) लॉन्च किया गया है। चीन का ये रॉकेट अपने साथ दो और उपग्रहों, तियानलू-1 और लांतान-1 को भी ले गया है। चीन का ये प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट सीरिज़ से जुड़ा 556वां उड़ान मिशन था।
क्या काम करेगा पाकिस्तान का ये सैटेलाइट
पाकिस्तान का PRSC-EO1 सैटेलाइट धरती की निगरानी करेगा। ये पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी SUPARCO (सुपार्को) के लिए काम करेगा। पाकिस्तान की ये सैटेलाइट सिर्फ अंतरिक्ष में उसकी शक्ति को मजबूत करने के लिए ही नहीं बल्कि चीन के साथ उसके अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी गठबंधन के बढ़ने का प्रदर्शन है। हाल के कई सालों में चीन पाकिस्तान के लिए उपग्रह लॉन्च करता रहा है।
चीन ने लॉन्च किए पाकिस्तानी उपग्रह
चीन ने कई पाकिस्तानी उपग्रहों को अब तक अंतरिक्ष में लॉन्च किया है, इसमें- 1- PRSC-1– ये पाकिस्तान का पहला ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह था जिसे चीन ने अंतरिक्ष में भेजा था।
2- PAKTES-1A – ये भी पाकिस्तान का एक रिमोट सेंसिंग उपग्रह है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था। इसे पाकिस्तान के स्पेस एजेंसी SUPARCO (Pakistan Space Agency) ने ही बनाया था, ये उपग्रह अभी भी काम कर रहा है और धरती पर निगरानी रख रहा है।
3- ICUBE-Q- ये पाकिस्तान का पहला चंद्र मिशन है, ये एक नैनोसैटेलाइट है, जिसे चंद्रमा की सतह की तस्वीरें लेने और चुंबकीय क्षेत्र के डेटा इकट्ठा करने के लिए भेजा गया था। ये चीन के मून मिशन चांग A-6 का हिस्सा था।