scriptचीन में फिर कोरोना का कहर, सड़कों पर सन्नाटा, श्मशानों में लगी कतारें | China Covid 19 Cases Experts Claims china will witness 3 waves of corona cases this winter | Patrika News
विदेश

चीन में फिर कोरोना का कहर, सड़कों पर सन्नाटा, श्मशानों में लगी कतारें

China Covid 19 Cases: चीन में कोरोना फिर कहर बरपा रहा है। जीरो कोविड पॉलिसी को समाप्त करने के बाद चीन में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है। आलम यह है कि कोरोना के कारण सड़कों पर सन्नाटा तो श्मशानों में लंबी कतारें लग रही है।

Dec 19, 2022 / 09:35 am

Prabhanshu Ranjan

china_covid.jpg

China Covid 19 Cases Experts Claims china will witness 3 waves of corona cases this winter

China Covid-19 Cases: चीन में कोरोना के कारण फिर हाहाकार मचा है। बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा भी काफी तेजी से बढ़ा है। मरीजों की संख्या बढ़ते ही इलाज की व्यवस्था भी लचर हो गई है। अस्पतालों में कोविड जांच के साथ-साथ इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं मिल रही है। लिहाजा लोग खुद को घरों में कैद करना ही मुनासिब समझ रहे हैं। ऐसे में चीन की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। दूसरी ओर श्मशानों में कतारें लग रही है। मालूम हो कि चीनी सरकार ने आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर से कोविड से मौत का आंकड़ा देना बंद कर कर दिया है। चीन में जीरो-कोविड पॉलिसी के खिलाफ विरोध के बाद प्रतिबंध हटा दिए गए थे। जिसके बाद हालात बड़ी तेजी से बिगड़े। अब एक्सपर्ट इस सर्दी चीन में कोरोना की तीसरी लहर आने का दावा कर रहे हैं। एक्सपर्ट की माने तो कोरोना के कारण तीसरी लहर में 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने माना- कोरोना संक्रमण की लहर
चीन के एक उच्च स्वास्थ्य अधिकारी का मानना है कि देश कोविड संक्रमण की लहर का सामना कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में चीन ने कोविड नीति के तहत लॉकडाउन (Lockdown) और क्वारंटीन प्रतिबंधों को हटा दिया था, तभी से वहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। चीन में रविवार (18 दिसंबर) को कोरोना संक्रमण के केवल 2097 नए मामले दर्ज किए गए।

जनवरी के आखिर तक हालात और बिगड़ने की आशंका
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने कहा है कि संक्रमण में मौजूदा स्पाइक जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर के जनवरी के आखिर तक बढ़ने की संभावना है। डॉ वू ने कहा कि मामलों में तीसरा उछाल फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक चलेगा क्योंकि लोग छुट्टी के बाद काम पर लौटेंगे। उन्होंने शनिवार को एक सम्मेलन में कहा कि वर्तमान टीकाकरण में तेजी की वजह से कोरोना के गंभीर मामलों की संख्या में कमी आई है।

https://twitter.com/hashtag/Steel?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सरकार का दावा- 90 फीसदी आबादी का लगा टीका
इधर चीनी सरकार का कहना है कि उसकी 90% से ज्यादा आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। हालांकि, 80 और उससे ज्यादा उम्र के आधे से भी कम लोगों को टीके की तीन खुराकें मिली हैं। बुजुर्ग लोगों में कोविड के गंभीर लक्षण होने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन इसके बाद भी बीते कुछ दिनों से चीन में कोरोना के केसों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है।

शंघाई में ऑनलाइन क्लास लेने का निर्देश
राजधानी बीजिंग सहित दूसरे शहरों में अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ खानपान की सेवाओं पर असर पड़ रहा है। इस बीच, चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई ने अपने ज्यादातर स्कूलों को मामले बढ़ने की वजह ऑनलाइन क्लास लेने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें – चीन में एक दिन में रेकॉर्ड 31 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस मिले, जेंगझू में लॉकडाउन

Hindi News / World / चीन में फिर कोरोना का कहर, सड़कों पर सन्नाटा, श्मशानों में लगी कतारें

ट्रेंडिंग वीडियो