बीज़िंग में दर्ज हुआ जून का सबसे गर्म
बीजिंग में रहने वाले लोग 16 जून यानी कि आज का दिन कभी नहीं भूलेंगे। इसकी वजह है बीजिंग में आज दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड। पर यह रिकॉर्ड ऐसा है जिससे लोगों को राहत नहीं, सिर्फ तपन ही मिली। हम बात कर रहे हैं गर्मी की तपन की। चीन के राजधानी बीजिंग में आज, शुक्रवार, 16 जून का दिन सालों में अब तक जून में सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज हुआ।
कितना रहा तापमान?
बीज़िंग में मौसम विभाग के अनुसार आज जून के महीने का सबसे गर्म दिन देखा गया। बीज़िंग के मौसम विभाग ने अपने ऑफिशियल वीबो चैनल पर जानकारी देते हुए बताया कि आज, 16 जून को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार 12 बजे) 39.4 डिग्री सेल्सियस (103 डिग्री फॉरेनहाइट) तापमान दर्ज किया गया। आज से पहले चीन की राजधानी में जून में उतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी है। पिछले महीने में भी चीन में गर्मी के आग उगलने का सिलसिला जारी था।