scriptज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो…इस देश ने महिलाओं से की खास अपील, जानें क्या है पूरा मामला   | China appealed to women in its country to have more children | Patrika News
विदेश

ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो…इस देश ने महिलाओं से की खास अपील, जानें क्या है पूरा मामला  

Trending: बूढ़ी होती जनसंख्या की वजह से अब चीन हैरान परेशान है। चीन में सख्त जन्म नियंत्रण नीतियों की वजह से अब देश को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 09:42 am

Jyoti Sharma

China appealed to women in its country to have more children

China appealed to women in its country to have more children

Trending: विश्व के कई देश बढ़ती जनसंख्या की वजह से परेशान है। UN जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं बढ़ती जनसंख्या को लेकर कई देशों में अभियान चला रही हैं साथ ही ये देश भी अपने मुल्क में जन्म दर कम (Birth Rate) करने की कई जनहित योजनाएं चला रहे हैं। लेकिन कई देश ऐसे हैं जो अपने देश में इस बढ़ती जनसंख्या को और भी बढ़ाना चाहते हैं तो कई देश कम जनसंख्या (Population) से परेशान है, ऐसे देशों में चीन और जापान आते हैं। दोनों देशों एक बात कॉमन है कि दोनों देश लोगों से और बच्चे पैदा करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन दोनों में एक बड़ा अंतर है वो ये कि जापान (Japan) कम जनसंख्या के चलते ऐसा कर रहा है तो चीन सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश होते हुए भी ऐसा कर रहा है। आखिर चीन (China) का ऐसा करने का क्या कारण है ये हम आपको बता रहे हैं। 

सरकारी कर्मचारी कर रहे महिलाओं को फोन

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक चीन के सरकारी अधिकारी इन दिनों महिलाओं को फोन कर उनसे बच्चे पैदा करने को कह रहे हैं। ये अधिकारी पहले उन महिलाओं की पहचान कर रहे हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है। फिर ये उन्हें फोन करते हैं। किसी सूरत में अगर महिला के पास अपना पर्सनल नंबर नहीं है तो ये कर्मचारी महिला के पति को फोन कर परिवार बढ़ाने की बात करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कई महिलाओं सरकारी कर्मचारियों की इस तरह की फोन कॉल को लेकर भी बात की है। कुछ महिलाओं को तो इस पर हंसी आ रही और कुछ को ये जरा भी गवारा नहीं हो रहा है।

महिलाओं से गर्भवती होने और मासिक धर्म के बारे में पूछते

रिपोर्ट में एक महिला के बयान का हवाला देते हुए बताया गया है कि जब इस महिला के पास फोन आया तो दूसरी तरफ से कहा गया कि वो उनके उप जिला कार्यालय से बात कर रहे हैं और परिवार नियोजन के बारे में बात करना चाहते हैं। कर्मचारी ने महिला से उनके मासिक धर्म (menstruation Cycle) के बारे में पूछा और फिर पूछा कि क्या वो गर्भवती हैं। जब महिला ने मना किया तो कर्मचारी ने उसे परिवार बढ़ाने की अपील की और साथ में ये भी कहा कि वो दोबारा फिर ये ध्यान दिलाने के लिए फोन करेंगे। 

चीन की सरकार चला रही अभियान

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने जब इस बारे में चीन के सरकारी अधिकारियों से बात की तो पता चला कि वो सरकार की जन्म दर बढ़ाने वाली योजना पर काम कर रहे हैं। उनका काम है कि देश में इस तरह का अभियान चला कर महिलाओं, पुरुषों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपली करें। सिर्फ फोन कॉल से ही बल्कि जमीनी स्तर पर महिला-पुरुष कर्मचारियों को महिलाओं से संपर्क करने के लिए तैनात किया गया है जो घर-घर जाकर महिलाओं से गर्भवती होने का आग्रह कर रहे हैं। 

क्यों चीन बच्चे पैदा करने को कह रहा है 

दरअसल चीन में 25 सितंबर, 1980 से पूरे देश में एक बच्चा नीति को लागू किया गया था। इसमें लोगों के लिए सिर्फ एक बच्चा करने की सीमा लगा दी गई थी। लेकिन जब जनसंख्या में गिरावट और बुजुर्गों को प्रतिशत बढ़ने लगा तब चीन ने 2015 में इस सिंगल चाइल्ड पॉलिसी को हटा दिया था। 2021 में सरकार ने पति-पत्नी को ज्यादा से ज्यादा 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी।  इसके लिए चीन ने लोगों से लोकलुभावन वादे तक किए। जैसे सब्सिडी, भुगतान और आवास सब्सिडी।  

महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करने से कर रहीं इनकार 

चीन की इस रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी अभियान के बावजूद महिलाओं को ये मिशन रास नहीं आ रहा है वो ज्यादा बच्चे पैदा करने के पक्ष में नहीं है। महिलाओं का कहना है कि महंगाई के इस दौर में बच्चों के पालन-पोषण की उच्च लागत, सामाजिक कल्याण प्रावधानों का अभाव, युवाओं का शादी ना करना, गर्भावस्था और प्रसव के दौरान नुकसान के जोखिम, करियर पर प्रभाव जैसी कई कारण है जिसकी वजह से वो परिवार और नहीं बढ़ाना चाहतीं। 

Hindi News / world / ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो…इस देश ने महिलाओं से की खास अपील, जानें क्या है पूरा मामला  

ट्रेंडिंग वीडियो