Pakistan Witnessing Rise In Child Marriages: पाकिस्तान में बाल-विवाह के मामले बढ़ रहे हैं और कच्ची उम्र में ही बच्चियाँ ब्याही जा रही हैं। लेकिन क्या आप इन मामलों के बढ़ने की वजह जानते हैं? इसकी वजह आपको हैरान कर सकती है।
नई दिल्ली•Aug 16, 2024 / 04:52 pm•
Tanay Mishra
Child marriage increasing in Pakistan
बाल-विवाह एक अपराध है और सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ज़्यादातर देशों में। हालांकि भारत में बाल-विवाह के मामलों में ज़्यादातर दो बच्चों की शादी कराई जाती रही हैं, कुछ ऐसे भी देश हैं जहाँ बाल-विवाह के नाम पर कम उम्र में बच्चियों की शादी अधेड़ उम्र के आदमियों से करा दी जाती है। इन देशों में भारत का पड़ोसी पाकिस्तान भी शामिल है। पाकिस्तान में कच्ची उम्र में ही बच्चियाँ ब्याही जा रही हैं और वो भी उनसे काफी ज़्यादा उम्र के आदमियों से।
वजह कर देगी आपको हैरान
पाकिस्तान में कम उम्र की बच्चियों की अधेड़ उम्र के आदमियों से शादी कराने के मामले पिछले कुछ साल में तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हालांकि यह किसी कुरीति या अन्धविश्वास की वजह से नहीं किया जाता है। खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की शादी कराने की वजह जानकार आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल मौसम की मार की वजह से लोग अपनी बच्चियों की कम उम्र में ही अधेड़ उम्र के आदमियों से शादी करा रहे हैं।
मौसम क्यों बन रहा है पाकिस्तान में बाल-विवाह के बढ़ने का कारण?
पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि मौसम की वजह से पाकिस्तान में बाल-विवाह के मामले क्यों बढ़ रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान में पिछले कुछ साल से मानसून कहर बरपा रहा है। हर साल पाकिस्तान के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ जाती है और तबाही मचा देती है। पाकिस्तान में पहले से ही आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है और बाढ़ की वजह से गरीब लोगों पर तो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में गरीब लोगों का गुज़ारा करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए कई गरीब लोग पैसों के बदले अपनी बच्चियों की शादी अधेड़ उम्र के आदमियों से करा देते हैं।
मासूमियत में बच्चियाँ कर लेती हैं शादी
पाकिस्तान में बच्चियाँ भी अपने माता-पिता की बात मानकर मासूमियत में अधेड़ उम्र के लोगों से शादी कर लेती हैं। उन्हें लगता है कि शादी के बाद उन्हें मेकअप का सामान मिलेगा और खेलने के लिए खिलौने मिलेंगे। पर गृहस्थ जीवन और ससुराल की ज़िम्मेदारियों के बोझ तले मेकअप और खिलौने भी उन बच्चियों को खुश नहीं कर पाते। कई बार तो उन्हें ये सबकुछ मिल भी नहीं पाता, क्योंकि जिस अधेड़ उम्र के आदमी से उनकी शादी होती है, वो खुद उधार लेकर शादी करता है और फिर उस उधार को चुकाने के लिए मशक्कत करता रहता है और इस चक्कर में पिसती है मासूम बच्ची।
Hindi News / World / Child Marriage In Pakistan: पाकिस्तान में कच्ची उम्र में ही ब्याही जा रही हैं बच्चियाँ, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान