घटनास्थल से 40 मीटर दूर थे बाइडेन
यह हादसा उस वक्त हुआ जब जो बाइडेन घटनास्थल से लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पास के चौराहे पर खड़ी एक एसयूवी से एक सेडान के टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति को एक बुलेट प्रूफ गाड़ी से विलमिंगटन शहर से दूर लेकर गए। इस धमाके के बाद अमरीकी राष्ट्रपति बुरी तरह से घबरा गए थे।
राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी सुरक्षित
घटना की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना के बाद राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी दोनों सुरक्षित और ठीक हैं। जांच के लिए अमेरिकी गुप्त सेवा को आदेश दे दिया गया है। बता दें कि ये घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार बाइडेन के ऑफिस के बाहर मौजूद थे जहां राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बिडेन ने कर्मचारियों के साथ डिनर किया था।
दुनिया के सबसे सुरक्षित कार से सफर करते हैं अमरीकी राष्ट्रपति
बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति दुनिेया के सबसे सुरक्षित कार से सफर करते हैं। उनकी कार का नाम द बीस्ट है। इस कार के आर्मर्ड प्लेटेड दरवाजे आठ इंच मोटे और बोइंग 757 जेट के केबिन दरवाजे के समान वजन वाले हैं। जब यह गाड़ी पूरी तरह से बंद हो जाती है तो यह बाहरी दुनिया से अंदर बैठे राष्ट्रपति को उन सभी संभावित खतरों से पूरी तरह से सील प्रदान करती है, ऐसा कुछ जो बाहरी हमले के मामले में महत्वपूर्ण हो सकता है। यह सील इस तरह की है कि यहां तक कि रासायनिक हमले भी इस वाहन के दरवाजे के लिए कोई चुनौती नहीं होंगे।