scriptभारत के वीज़ा सर्विस फिर से शुरू करने को कनाडा ने बताया अच्छा फैसला | Canada calls India resuming visa services a good decison | Patrika News
विदेश

भारत के वीज़ा सर्विस फिर से शुरू करने को कनाडा ने बताया अच्छा फैसला

Big Step From India: भारत सरकार ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिससे कनाडा भी खुश हैं।

Oct 26, 2023 / 05:33 pm

Tanay Mishra

india_and_canada_flags.jpg

Indian and Canadian lags

भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच चल रहे विवाद को एक महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। हालांकि अभी भी दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार नहीं हुआ है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने खुलकर इसके पीछे भारत का हाथ होने की बात कही। वहीं भारत ने इस आरोप को बेबुनियाद और बेतुका बताया था। भारत की इस मामले में सख्ती के चलते कनाडा को दूसरे देशों का साथ भी नहीं मिला। भारत ने कनाडा से कई डिप्लोमेट्स को एक्सपोर्ट कर दिया। हालांकि अब भारत ने एक ऐसा फैंसला है जिसे काफी बड़े लेवल का माना जा रह है। भारत ने कनाडा के साथ वीज़ा सर्विस फिर से शुरू कर दी है।


आज से ही शुरू की सर्विस

भारत ने कनाडा में रहने वालों के लिए वीज़ा सर्विस को फिर से आज से ही शुरू किया है। एक महीने से भी ज़्यादा समय के बाद भारत ने वीज़ा सर्विस शुरू की है।

कनाडा ने बताया अच्छा फैसला

भारत के वीज़ा सर्विस फिर से शुरू करने पर कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर (Marc Miller) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मिलर ने भारत के इस फैसले को अच्छा बताते हुए भारत के इस कदम को दोनों देशों के संबंधों में सुधार के लिए अच्छा सिग्नल भी बताया है। मिलर ने यह भी कहा कि भारत को वीज़ा सर्विस को बंद नहीं करना चाहिए था, पर इसके फिर से शुरू होने पर उन्होंने खुशी भी जताई।

Hindi News / world / भारत के वीज़ा सर्विस फिर से शुरू करने को कनाडा ने बताया अच्छा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो