Brazil Road Accident: ब्राज़ील में शुक्रवार की रात को रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली•Sep 02, 2024 / 05:38 pm•
Tanay Mishra
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोगों की रोड एक्सीडेंट्स में मौत हो जाती हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। लापरवाही की वजह से ज़्यादातर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। रोड एक्सीडेंट का ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को ब्राज़ील में सामने आया है। यह हादसा शुक्रवार की रात को पराना प्रांत की राजधानी क्यूरीटीबा के साओ जोस डॉस पिनहैस में हुआ, जब एक ट्रक ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया, जिससे आगे चल रही कार से उसकी टक्कर हो गई। इस टक्कर की वजह से कार आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई।
6 लोगों की मौत
ब्राज़ील के पराना प्रांत की राजधानी क्यूरीटीबा के साओ जोस डॉस पिनहैस में हुए इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। फेडरल हाईवे पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी। हादसे में कार में सवार पांचों लोगों के साथ ही कार को टककर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई।
Hindi News / world / ब्राज़ील में रोड एक्सीडेंट, 6 लोगों ने गंवाई अपनी जान