Indonesia Road Accident: इंडोनेशिया में एक बस की दो ट्रेलर ट्रकों से भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली•Sep 23, 2024 / 03:48 pm•
Tanay Mishra
Road accident in Indonesia
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोगों की रोड एक्सीडेंट्स में मौत हो जाती हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। लापरवाही की वजह से ज़्यादातर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। रोड एक्सीडेंट का एक मामला आज, सोमवार, 23 सितंबर को इंडोनेशिया में सामने आया है। यह हादसा इंडोनेशिया के जावा प्रांत के पाटी क्षेत्र में हुआ, जब एक बस की दो ट्रेलर ट्रकों से भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर एक हाईवे पर आज बेहद तड़के सुबह करीब 2 बजे हुई। बस में 28 लोग सवार थे।
6 लोगों की मौत
इंडोनेशिया के जावा प्रांत के पाटी क्षेत्र में बस और दो ट्रेलर ट्रकों की इस टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों बस ड्राइवर, 4 यात्री और एक ट्रेलर ट्रक का ड्राइवर शामिल थे।
4 लोग घायल
इस हादसे में 4 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मामले की जांच शुरू
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। बस और ट्रेलर ट्रकों की टक्कर किस वजह से हुई, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Hindi News / World / Big Accident: बस की हुई दो ट्रेलर ट्रकों से भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत और 4 घायल