भूटान नरेश के भारत दौरे पर विदेश मंत्रालय का ट्वीट-
भूटान किंग की भारत दौरे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट भी किया है। अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में आपका हार्दिक स्वागत है, महामहिम! भूटान किंग महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक थोड़ी देर पहले भारत पहुंचे। हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री एटदरेट जयशंकर ने किंग की अगवानी की।
भूटान का भारत से सामरिक महत्व-
भूटान भारत के लिए सामरिक महत्व रखता है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है। भूटान भारत के साथ चीन की सीमा से सटा है। ऐसे में भारत-चीन के रिश्तों में जारी खटास के बीच भूटान का भारत के साथ होना रणनीतिक रूप से काफी जरूरी माना जाता है।
भूटान के पीएम ने चीन को लेकर क्या दिया था बयान-
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने बेल्जियम के न्यूजपेपर ला लेब्रे को दिए इंटरव्यू में चीन को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसकी भारत में आलोचना की गई। साथ ही कहा गया कि यह भारतीय कूटनीति के हिसाब से गलत है। अब जब भूटानी किंग भारत पहुंचे हैं तो उनके पीएम के चीन वाले बयान पर भी चर्चा होगी।
भूटान के पीएम ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि चीन ने जो गांव बनाए हैं, वे भूटान के भीतर नहीं है। उन्होंने भूटान में चीन के घुसपैठ और अतिक्रमण को भी खारिज किया था। डोकलाम विवाद को लेकर उन्होंने कहा था कि इस विवाद को भारत, भूटान और चीन तीनों देशों को मिलकर सुलझाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – आर्मी चीफ बोले- LAC पर दोनों ओर सेना की भारी तैनाती, चीन का पीछे हटने का इरादा