scriptभूटान नरेश आए भारत, पीएम मोदी ने किया स्वागत | Bhutan King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck arrives in India, PM Narendra Modi welcomes him | Patrika News
विदेश

भूटान नरेश आए भारत, पीएम मोदी ने किया स्वागत

King Of Bhutan In India: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक आज भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 05:30 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi with King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck

Indian Prime Minister Narendra Modi with King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक (Bhutan King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) आज भारत (India) आए हैं। भूटान के राजा दो दिवसीय भारत दौरे पर देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे। भूटान नरेश 5-6 दिसंबर के दौरान भारत रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी और भूटान की रानी जेत्सुन पेमा वांग्चुक (Jetsun Pema Wangchuck) भी आई हैं। एयरपोर्ट पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने भूटान नरेश और उनकी पत्नी का स्वागत किया, जहाँ जिग्मे खेसर के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

पीएम मोदी ने किया स्वागत

एयरपोर्ट से भूटान नरेश अपनी पत्नी के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने पहुंचे और पीएम मोदी ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी और भूटान नरेश ने दोनों देशों के लिए अहम विषयों पर चर्चा भी की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “भूटान के राजा और रानी का भारत में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। भूटान की प्रगति और क्षेत्रीय विकास के लिए मैं राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक के दृष्टिकोण की तारीफ़ करता हूँ। हम भारत और भूटान के बीच खास और स्थायी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”



यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

Hindi News / world / भूटान नरेश आए भारत, पीएम मोदी ने किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो