38वें बंधक की मौत
हमास की कैद में यह 38वें बंधक की मौत हुई है। ड्रॉर की मौत से नाराज़ लोगों ने तेल अवीव में इज़रायली सेना के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया और अपनी नाराज़गी जताई।
गाज़ा में हमास की कैद में एक और इज़रायली बंधक की मौत हो गई है। इज़रायली सेना ने जानकारी दी है कि हमास ने उसे कैद में ही मार दिया।
नई दिल्ली•May 04, 2024 / 01:56 pm•
Tanay Mishra
Israeli hostage Dror Or who was held captive by Hamas, died
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध जारी है। यह युद्ध हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ करते हुए इजरायलियों और दूसरे विदेशी नागरिकों पर हमला करते हुए शुरू किया था। इन हमलों में करीब 1,200 इजरायलियों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए जिनमें अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। हमास ने कई बंधकों को रिहा कर दिया है पर अभी भी 100 से ज़्यादा बंधक उनकी कैद में हैं जिनमें से लगभग सभी इज़रायली हैं। इज़रायल अपने बंधकों को रिहा कराने के लिए प्रयास कर रहा है। पर इसी बीच इज़रायली सेना ने एक और इज़रायली बंधक की मौत की जानकारी दी है।
Dror Or की मौत
इज़रायली सेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि हमास ने ड्रॉर ओर (Dror Or) नाम के इज़रायली शख्स को 7 अक्टूबर को दूसरे बंधकों के साथ कैद कर लिया था। अब उसे हमास ने गाज़ा में मार दिया है और उसका शव भी अपने पास ही रखा हुआ है। ड्रॉर की पत्नी योनात (Yonat) को 7 अक्टूबर को ही हमास ने मार दिया था। हमास ने ड्रॉर और योनात के बेटे नोआम (Noam) और बेटी अल्मा (Alma) को भी बंधक बना लिया था, पर बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था। दोनों ही अब अपने अन्य बड़े भाई याहिल (Yahil) के साथ अनाथ हो गए हैं।
Hindi News / world / गाज़ा में एक और इज़रायली बंधक की मौत, हमास ने उतारा मौत के घाट