किस मामले ने दिया इमरान को एक और झटका?
पिछली बार इमरान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में दंगे भड़क गए थे और इमरान के समर्थकों ने देश में अलग-अलग जगहों पर हिंसा भड़काई। इस दौरान कुछ सरकारी और पुलिस की इमारतों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई। इन इमारतों में से एक जिन्ना का लाहौर स्थित घर भी था, जिसे लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस के तौर पर भी जाना जाता है। इमरान के समर्थकों ने जिन्ना के इस घर में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की थी। इस मामले में इमरान को मास्टरमाइंड बताया गया। इससे इमरान को एक और झटका लगा है।
गिरफ्तारी का आदेश
लाहौर पुलिस के इंवेस्टिगेशन चीफ ने एंटी-टेररिज्म कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और इमरान की गिरफ्तारी की मांग की थी। एटीसी ने लाहौर पुलिस को इसकी इजाज़त दे दी थी। अब पाकिस्तान की एक अदालत ने इस मामले में इमरान की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है। ऐसे में पहले से गिरफ्तार और जेल में बंद इमरान की एक बार फिर गिरफ्तारी हो सकती है।
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे एथेंस, 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला ग्रीस दौरा
क्या फिर गिरफ्तार होंगे इमरान? फिलहाल के लिए इस मामले में इमरान की गिरफ्तारी पर रोक लगाईं गई है। पर एक जांच दल को इमरान से पूछताछ के लिए अटक जेल भेजा जाएगा और पूछताछ के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।