क्या है अमेरिका की चेतावनी?
अमेरिका ने ईरान और हिज़बुल्लाह को इजराइल पर हमला न करने की चेतावनी दी है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि अमेरिका ने ऐसी चेतावनी क्यों दी है? दरअसल ईरान इस युद्ध में हमास का समर्थन कर रहा है। वहीं लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह की भी पिछले काफी समय से इज़रायल से बन नहीं रही है और पिछले कुछ दिनों में इज़रायल-लेबनान बॉर्डर पर इज़रायली सैनिकों और हिज़बुल्लाह के आतंकियों के बीच झड़प भी हुई है। इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला भी किया है। ईरान और हिज़बुल्लाह दोनों ही इज़रायल के खिलाफ हैं और दोनों ही इज़रायल पर हमला करने की मंशा भी जाता चुके हैं। ऐसे में अमेरिका ने चेतावनी देते हुए दोनों से इज़रायल पर हमला न करने के लिए कहा है और अगर फिर भी ऐसा होता है तो अमेरिका ने साफ कर दिया है कि उनकी सेना हस्तक्षेप करने के लिए मैदान में उतर जाएगी और ईरान और हिज़्बुल्लाह को करारा जवाब देगी।
कुछ दिन पहले ही हिज़बुल्लाह ने दी थी अमेरिका और इज़रायल को धमकी
कुछ दिन पहले ही हिज़बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्ला ने अमेरिका और इज़रायल को धमकी दी थी और कहा था कि वो लोग अमेरिका के युद्धपोतों से नहीं डरते हैं और उनकी सेना हर चीज़ के लिए तैयार है। साथ ही नसरल्ला ने इज़रायल और हमास के युद्ध के लिए भी अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहराया था।