आतंकी संगठन अल कायदा की ओर से 60 मिनट का जो वीडियो डाला गया है, उसका शीर्षक है यरुशलम का यहूदीकरण नहीं होगा। बता दें कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल जवाहिरी को ही अल कायदा का प्रमुख बनाया गया था। वहीं, आतंकी संगठनों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने वाले खुफिया समूह एसआईटीई (SITE) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।
-
एसआईटीई की ओर से कहा गया है कि 11 सितंबर 2001 को अमरीका में हुए आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर अलकायदा की ओर से वीडियो जारी किया गया है। उसमें आतंकी अल जवाहिरी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की गई है। हालांकि, इस वीडियो में एक बार भी अल जवाहिरी ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का जिक्र नहीं किया है। हां, काबुल से अमरीकी सेना की वापसी पर बात जरूर की है।
-
एसआईटीई खुफिया समूह के निदेशक रीटा काट्ज के मुताबिक, जवाहिरी ने भले ही अमरीका के वापसी का जिक्र किया हो लेकिन इसका ऐलान दोहा समझौते के बाद काफी पहले हो गया था। इस समझौते में अमरीका ने अपने सैनिकों को हटाने का वादा किया था। काट्ज के अनुसार, अगर हम इस वीडियो को जनवरी 2021 के बाद का भी मानें तो उन खबरों को गलत साबित करता है, जिसमें कई साल पहले कहा गया था कि जवाहिरी की खराब सेहत के कारण मौत हो गई है।