scriptदुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज टेस्टिंग में हुआ पास, प्लेन-हेलीकॉप्टर की इंजीनियरिंग से लैस है ‘एयरलैंडर 10’ | Airlander 10, World's Largest Aircraft, Completes Test Flight | Patrika News
विदेश

दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज टेस्टिंग में हुआ पास, प्लेन-हेलीकॉप्टर की इंजीनियरिंग से लैस है ‘एयरलैंडर 10’

ब्रिटेन के कार्डिंगटन में सफल परीक्षण उड़ान के दौरान ‘एयरलैंडर 10’ का संचालन बहुत ही शानदार ढंग से किया गया। 92 मीटर की लंबाई के साथ यह फिलहाल उड़ान भरने वाला सबसे बड़ा विमान है।

कानपुरMay 24, 2017 / 10:40 am

Nakul Devarshi

विश्व के सबसे बड़े विमान ने परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और हीलियम से भरा यह विशालकाय हवाई जहाज व्यावसायिक इस्तेमाल से केवल एक कदम की दूरी पर है।

‘एयरलैंडर 10’ नाम के इस हाइब्रिड विमान में विमानों, हेलीकॉप्टरों और वायुयानों की सम्मिलित प्रौद्योगिकी शामिल है। इसे यात्रियों के साथ पांच दिन तक 6100 मीटर की उंचाई पर उड़ान भरने के लिहाज से तैयार किया गया है।
‘लाइव साइंस’ की खबर के अनुसार 92 मीटर की लंबाई के साथ यह फिलहाल उड़ान भरने वाला सबसे बड़ा विमान है। 

विमान को बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी हाइब्रिड एयर व्हीकल्स के अनुसार ‘एयरलैंडर 10’ विमान ने 10 मई को कुल 180 मिनट की उड़ान भरी। विमान को संभालने और उसकी उतरने की उन्नत तकनीक आदि के परीक्षण के लिए उड़ान भरी गई। 
‘एयरलैंडर 10’ के प्रमुख परीक्षण पायलट डेव बर्नस् ने कहा कि ब्रिटेन के कार्डिंगटन में सफल परीक्षण उड़ान के दौरान ‘एयरलैंडर 10’ का संचालन बहुत ही शानदार ढंग से किया गया।

Hindi News / World / दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज टेस्टिंग में हुआ पास, प्लेन-हेलीकॉप्टर की इंजीनियरिंग से लैस है ‘एयरलैंडर 10’

ट्रेंडिंग वीडियो