लोगों को हो रही है परेशानी
पूर्वी अमरीका के कई शहरों में हवा के प्रदूषित होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इससे उन्हें सांस लेने में तो दिक्कत हो रही है ही, साथ ही विज़िबिलिटी भी कम हो गई है। इससे यातायात पर भी असर पड़ रहा है। सांस और दिल की बीमारी वाले मरीजों के लिए तो हेल्थ एडवाइज़री भी जारी की गई है। हालांकि परेशानी सिर्फ इन लोगों के लिए नहीं है, पर सभी लोगों के लिए है। ऐसे में सभी को ध्यान रखने और ज़रूरत के बिना घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
यूक्रेन में 600 वर्ग किलोमीटर इलाके में बाढ़ से हाहाकार, जानिए क्या है वजह
क्या है अमरीका की हवा खराब होने की वजह? अमरीका की हवा के प्रदूषित होने की वजह है अमरीका के पड़ोसी देश कनाडा (Canada) में पिछले करीब एक महीने से चल रही वाइल्ड-फायर की समस्या। पिछले एक महीने में कनाडा में करीब 100 जगहों पर वाइल्ड-फायर के मामले देखे गए हैं और इन पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। कनाडा की वाइल्ड-फायर का असर पूर्वी अमरीका के कई शहरों में भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि पूर्वी अमरीका और कनाडा में ज़्याद दूरी नहीं है।
कनाडा की वाइल्ड-फायर का असर अमरीका पर क्यों?
वाइल्ड-फायर कनाडा में और उसका असर अमरीका में भी? ऐसा क्यों? मन में यह सवाल आना लाज़िमी है। इसकी वजह है तेज़ हवा। तेज़ हवा की वजह से धुआं दूसरी जगह जा सकता है। कनाडा में वाइल्ड-फायर के चलते जो धुआं उठ रहा है, वो तेज़ हवा के साथ पूर्वी अमरीका के कई शहरों को भी प्रभावित कर रहा है।