3 लोगों की मौत, 7 घायल
जानकारी के अनुसार खोस्त के कारी जादरान होटल पर आज हुए हवाई हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
PTI का गंभीर आरोप, कहा – ‘इमरान खान को अटक जेल में दिया जा रहा है जहर’
होटल को क्यों बनाया गया निशाना?
अफगानिस्तान में खोस्त के कारी जादरान होटल को निशाना बनाने के पीछे वजह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को बताया जा रहा है। इस आतंकी संगठन के उग्रवादी अक्सर ही इस होटल में पाए जाते हैं। इसी वजह से इस होटल पर हमला किया गया।
हमले के पीछे किसका हाथ?
अफगानिस्तान में खोस्त के कारी जादरान होटल पर आज हुए हवाई हमले के पीछे किसका हाथ है, इस बात की जानकारी अभी सामें नहीं आई है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।