अहमद मसूद ने किया ट्वीट
अहमद मसूद ने ट्वीट कर उनके सुरक्षित होने की जानकारी दी। मसूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आई एम सेफ मेट, डोंट वरी।’ इसके साथ ही मसूद ने ट्वीट में आंसू वाली इमोजी भी लगाई है। तालिबान ने सोमवार को इस बात की घोषणा की कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भी पंजशीर घाटी पर वह कब्जा नहीं कर पाया था।
पंजशीर पर कब्जे के दावे को बताया था गलत
तालिबान ने जब पंजशीर पर कब्जे का दावा किया तो रेजिस्टेंस फोर्सेस ने अपने अनवेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट कर इस दावे को झूठा बताया। साथ ही रेजिस्टेंस फोर्सेसे ने कहा था कि पंजशीर में लड़ाई अभी भी जारी है। उन्होंने कहा था कि रेजिस्टेंस फोर्सेज इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगी। हालांकि जब तालिबान ने पंजशीर पर कब्जे की कुछ तस्वीरें जारी की तो यह स्पष्ट हो गया कि पंजशीर रेजिस्टेंस फोर्सेज के हाथ से जा चुका है।
यह भी पढ़ें— तालिबान का फरमान: पर्दे में रहेंगी महिलाएं तो ही मिलेंगे रोजगार और शिक्षा, अमरीका ना दे संस्कृति में दखल
तालिबान ने कहा- आखिरी किला भी फतेह किया
तालिबानी प्रवक्ता ने जबीउल्ला मुजाहिद ने पंजशीर घाटी पर जीत का दावा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के विरोध का आखिरी किला भी फतह कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आखिरकार देश जंग के भंवर से बाहर आ गया है। तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि देश को सुरक्षित करने की उनकी कोशिशें रंग लाई हैं।