दोनों मामलों में 1 आतंकवादी और 2 सैनिकों की मौत
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले के तिराह इलाके में सेना के एक सीक्रेट ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। सेना ने दोनों घायल आतंकवादियों को पकड़ लिया। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के ही दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरवेकाई इलाके में एक विस्फोट से सेना के दो युवा सैनिकों की मौत हो गई।
हथियार और गोला-बारूद किए जब्त
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पहले मामले के बाद सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा भी मारा। इस दौरान सेना को हथियार और गोला-बारूद मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया।