scriptपाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में एक आतंकवादी और दो सैनिकों की मौत | 1 terrorist, 2 soldiers killed in different altercations in Pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में एक आतंकवादी और दो सैनिकों की मौत

Clash Between Pakistani Army And Terrorists: पाकिस्तान में शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आए हैं।

Oct 28, 2023 / 05:50 pm

Tanay Mishra

pakistan_soldiers_.jpg

Pakistani soldiers

पाकिस्तान को लंबे समय से आतंकवाद के पनाहगार के रूप में देखा जाता रहा है। दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान में ही रची जाती रही है। पर लंबे समय तक दुनिया के कई देशों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और इसमें मदद करने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद की गिरफ्त में है। पिछले करीब दो साल में पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के मामले काफी बढ़े हैं। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले सामने आते हैं। और बात हो कि पाकिस्तान के किस प्रांत में सबसे ज़्यादा आतंकी गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं, तो खैबर पख्तूनख्वा सबसे ऊपर आता है। शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा में इस तरह के दो मामले घटित हुए।


दोनों मामलों में 1 आतंकवादी और 2 सैनिकों की मौत

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले के तिराह इलाके में सेना के एक सीक्रेट ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। सेना ने दोनों घायल आतंकवादियों को पकड़ लिया। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के ही दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरवेकाई इलाके में एक विस्फोट से सेना के दो युवा सैनिकों की मौत हो गई।

हथियार और गोला-बारूद किए जब्त

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पहले मामले के बाद सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा भी मारा। इस दौरान सेना को हथियार और गोला-बारूद मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की हालत हुई बेहद खराब, फ्यूल के पैसे न होने की वजह से 537 उड़ानें रद्द

Hindi News / world / पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में एक आतंकवादी और दो सैनिकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो