ये छाते 16 टन वजनी होंगे, जिन्हें बनाने के लिए जर्मनी के 25 इंजीनियरों की टीम काम में जुटी हुई है। ये छाते खुलने पर 2400 वर्ग मीटर की जगह को घेर लेंगे। यही नहीं, ये छाते बंद भी हो सकेंगे, खासकर ठंड के मौसम में। ताकि लोग धूप का आनंद भी ले सकेंगे। गौरतलब है कि किंग अब्दुल्लाह ने अपनी मौत से कुछ समय पहले ही इन छतरियों को लगाने का आदेश दिया था।
इसमें 8 छतरियां काफी बड़े साइज की होंगी, तो 54 छोटी छतरियां भी लगाई जाएंगी। सभी छतरियां कुल मिलाकर 19, 200 स्क्वॉयर मीटर की जगह को धूप से बचाएंगी।। बता दें कि मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी छतरी चीन में है।