हर काम करती है पैरों से
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जेसिका के पास दुनिया का पहला ऐसा लाइसेंस है जो किसी आर्मलेस यानि बिना हाथ वाले पायलट को दिया गया। जेसिका विमान ही नहीं बल्कि अपने पैरों से कार भी चलाती हैं। स्कूबा डाइविंग और कीबोर्ड पर टाइप भी जेसिका अपने पैरों से ही करती हैं। 36 वर्षीय जेसिका अपने पैरों से लिखती है। वह अपने पैरों की मदद से सभी जरूर काम को भी खुद ही करती है। चाहे आइक्रीम खाना हो या फिर जूते के फीते बांधना, वह हर काम अपने पैरों से ही करती है। चौंकाने वाली बात यह है कि उसको घुड़सवारी का शौक है।
यह भी पढ़े :— इसे देश में होता रोने का कम्पीटीशन, सबसे बढ़िया रोने वाले को मिलता है इनाम
22 साल की उम्र उड़ाया विमान
जेसिका के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं है। 14 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने पैरों से काम करना शुरू कर दिया था। इससे पहले वह नकली हाथों की मदद से अपना काम किया करती है। जब वह 22 साल की थीं तब उन्होंने ने अपने पैरों से विमान उड़ाया था। जेसिका ने अब तक 23 देशों की उड़ान भरी है।