गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
एक रिपोर्ट के अनुसार, वाल्टर कावानाग नाम के व्यक्ति के पास कुल 1497 क्रेडिट कार्ड है। वाल्टर ने नाम 17 लाख अमेरिकी डॉलर की क्रेडिट के साथ सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड है। इतना ही नहीं उनको दुनिया का सबसे लंबा वॉलेट रखने के लिए मि. प्लास्टिक फैनटास्टिक का खिताब दिया गया है। वाल्टर कावानाग का नाम साल 1971 से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसकी पॉकेट का वजन 17 किलोग्राम तक है। जिसमें वो अपने 1497 कार्ड के साथ दूसरे कई जरूरी कार्ड भी रखता है।
यह भी पढ़े :— फिर सस्ता हुआ Oppo A12: जानिए नई कीमत, मिलेगी 4,230mAh की बैटरी और कई खासियत
दोस्त ने लगाई थी शर्त
अपने अनोखे शौक के बारे में वाल्टर का कहना है कि इसकी शुरुआत 1960 में हुई थी। जब उन्होंने अपने करीबी दोस्त से शर्त लगाई थी कि जिससे पास साल के अंत तक सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड होंगे वो डिनर पर मनचाहा खाना खाएगा। उसका बिल दूसरा दोस्त भरेगा। साल के अंत में उनके पास 143 कार्ड थे जबकि उसके दोस्त के पास 138 ही रह गए। इस प्रकार से वाल्टर ने यह शर्त जीत ली। तभी से क्रेडिट कार्ड जमा करने का जुनुन सवार हो गया। इसका नतीजा सबके सामने है।