scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौनसा फोन इस्तेमाल करते है? आइए जाने | Which phone does Prime Minister Narendra Modi use | Patrika News
अजब गजब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौनसा फोन इस्तेमाल करते है? आइए जाने

Prime Minister Narendra Modi’s phone: अक्सर ही लोगों के मन में यह जानने की जिज्ञासा होती है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौनसा फोन इस्तेमाल करते है? वो कौनसी कंपनी का है? आइए आपको बताते है कि प्रधानमंत्री मोदी कौनसा फोन इस्तेमाल करते है।

Aug 17, 2021 / 02:45 pm

Tanay Mishra

imgonline-com-ua-convertrvpuxgbu9ach.jpg

Which phone does Prime Minister Narendra Modi use? Know details here.

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर ही हम सेल्फी लेते हुए देखते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव रहते है। समय-समय पर उनका टेक्नोलॉजी में इंट्रेस्ट भी देखा गया है। साथ ही वे भारत के लोगों को भी समय-समय पर टेक्नोलॉजी का महत्व और इसके सही इस्तेमाल के बारे में बताते है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठता है कि टेक्नोलॉजी का मह्त्व समझने वाले और इसमें इंट्रेस्ट रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी खुद कौनसा फोन इस्तेमाल करते है?
pmmrmodi.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कौनसा फोन इस्तेमाल करते है इसके जवाब में कई लोग आईफोन (iPhone) का नाम लेंगे। इसका कारण यह है कि अक्सर ही प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में सेल्फी लेते समय या अन्य मौकों पर आईफोन देखा गया है। पर गौर करने वाली बात यह है कि इन सभी मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में आईफोन के अलग-अलग मॉडल्स देखे गए हैं। इससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ उस मौके पर ही आईफोन का इस्तेमाल करते है और ये आईफोन उनके नहीं होते हैं।
imgonline-com-ua-convertmwriqsae88vd.jpg
यह भी पढ़े – Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी आज पैरालंपिक जा रही भारतीय टीम का बढ़ाएंगे हौसला, एथलीटों से करेंगे बातचीत

कौनसा फोन इस्तेमाल करते है प्रधानमंत्री मोदी?

खास तौर पर डिज़ाइन किए गए RAX (रिस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन या फिर सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते हैं। इस फोन में कुछ विशेष सॉफ्टवेयर होते हैं। इस फोन को हैक और ट्रैक नहीं किया जा सकता। ये फोन मिलिट्री फ़्रीक्वेंस्वी बैंड पर काम करते हैं। साथ ही NTRO और DEITY जैसी एजेंसियां इनकी नियमित निगरानी करती हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अपने ऑफ़िस में सैटेलाइट नंबर का इस्तेमाल करते है। इसमें एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी की तीन लेयर्स होती है। इसे तोड़ना नामुमकिन होता है।
इसके अलावा कोई भी बात करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य सचिव को कॉल करना होता है। उनके मुख्य सचिव का फोन भी खास तौर से डिज़ाइन किया गया होता है। इसे नवरत्न डिफेंस पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा बनाया जाता है। यह एक एन्क्रिप्टेड मोबाइल फोन होता है जो बहुत सुरक्षित होता है।
imgonline-com-ua-convertwyaywevsiazo.jpg
यह भी पढ़े – ओलंपिक खिलाड़ियों संग पीएम मोदी की पार्टी, पीवी सिंधु को खिलाई आइसक्रीम तो नीरज चोपड़ा को चूरमा

प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षित फोन इस्तेमाल करने का कारण

नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री है। साथ ही वो एक वैश्विक नेता भी है। उनपर पूरे देश की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में उनकी प्राइवेसी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए ज़रूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे फोन का इस्तेमाल करें जिससे ना तो उनके फोन को हैक किया जा सके और ना ही उनकी बातों को ट्रैक।

Hindi News / Ajab Gajab / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौनसा फोन इस्तेमाल करते है? आइए जाने

ट्रेंडिंग वीडियो