scriptकहीं आपका मेन गेट ऐसा तो नहीं, अगर है उनमें भी ऐसी खामियां तो तुरंत करें दूर, नहीं तो खतरे से घिर जाएगा पूरा परिवार | Vastu of the main gate plays a very important role in our life | Patrika News
अजब गजब

कहीं आपका मेन गेट ऐसा तो नहीं, अगर है उनमें भी ऐसी खामियां तो तुरंत करें दूर, नहीं तो खतरे से घिर जाएगा पूरा परिवार

घर बनाते समय हम घर के मेन गेट पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन वह किस हद तक महत्वपूर्ण है उसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते हैं।

Oct 08, 2018 / 12:08 pm

Arijita Sen

main gate vastu

कहीं आपका मेन गेट ऐसा तो नहीं, अगर है उनमें भी ऐसी खामियां तो तुरंत करें दूर, नहीं तो खतरे से घिर जाएगा पूरा परिवार

नई दिल्ली। वास्तुशास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। घर का वास्तु अगर अच्छा है तो इंसान की जिंदगी खुशियों से भर जाता है और वहीं अगर वास्तु में गड़बड़ी हो तो जिंदगी तहस नहस हो जाता है। परिवार के सदस्यों के बीच सम्बन्ध खराब हो जाते हैं। आर्थिक हानि होती है।स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता।

 

 

main gate vastu

अकसर हम बेडरूम, पूजा घर, डायनिंग, ड्राइंग रूम की वास्तु का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन घर के बाकी अहम हिस्सों को दरकिनार कर देते हैं। इन्हीं में से एक है मकान का मेन गेट, जिस पर हम ज्यादा गौर फरमाना जरुरी नहीं समझते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर के मेन गेट का वास्तु में किस हद तक महत्व है।वास्तु शास्त्र में घर के मेन गेट से जुड़े ऐसे 5 दोष बताए गए हैं जिनकी वजह से घर में गरीबी आती है।

main gate vastu

ध्यान में रखने वाली सबसे पहली बात यह है कि घर के मुख्य दरवाजे की बनावट लकड़ी की ही होनी चाहिए। यदि आप किसी अन्य धातु का दरवाजा लगाते हैं तो इससे घर के मुखिया को किसी से धोखा मिलने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यह हमेशा अंदर की तरफ ही खुलना चाहिए क्योंकि ऐसा ना होने से घर के मालिक को कई तरह की परेशानियों और बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

main gate vastu

किसी भी घर की शुरुआत उसके मुख्य दरवाजे से ही मानी जाती है। ऐसे में घर का मेन गेट घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए। मेन गेट छोटा होने से परिवार को आर्थ‌िक परेशान‌ियों का सामना करना पड़ सकता है।

घर के दरवाजे की सजावट आप अपने अनुसार कर सकते हैं, लेकिन किसी भी दरवाजे के सामने की तरफ या उसके पीछे तलवार, चाकू या कोई भी धारदार चीज नहीं रखनी चाह‌िए। इससे परिवार के सदस्यों के बीच संघर्ष और तनाव बढ़ सकता है।

इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर आप अपनी जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं। छोटी-मोटी परेशानियों को दूर कर सकते हैं और घर में सकारात्मक शक्तियों का संचार कर सकते हैं।

Hindi News / Ajab Gajab / कहीं आपका मेन गेट ऐसा तो नहीं, अगर है उनमें भी ऐसी खामियां तो तुरंत करें दूर, नहीं तो खतरे से घिर जाएगा पूरा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो