अकसर हम बेडरूम, पूजा घर, डायनिंग, ड्राइंग रूम की वास्तु का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन घर के बाकी अहम हिस्सों को दरकिनार कर देते हैं। इन्हीं में से एक है मकान का मेन गेट, जिस पर हम ज्यादा गौर फरमाना जरुरी नहीं समझते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर के मेन गेट का वास्तु में किस हद तक महत्व है।वास्तु शास्त्र में घर के मेन गेट से जुड़े ऐसे 5 दोष बताए गए हैं जिनकी वजह से घर में गरीबी आती है।
ध्यान में रखने वाली सबसे पहली बात यह है कि घर के मुख्य दरवाजे की बनावट लकड़ी की ही होनी चाहिए। यदि आप किसी अन्य धातु का दरवाजा लगाते हैं तो इससे घर के मुखिया को किसी से धोखा मिलने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यह हमेशा अंदर की तरफ ही खुलना चाहिए क्योंकि ऐसा ना होने से घर के मालिक को कई तरह की परेशानियों और बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
किसी भी घर की शुरुआत उसके मुख्य दरवाजे से ही मानी जाती है। ऐसे में घर का मेन गेट घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए। मेन गेट छोटा होने से परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
घर के दरवाजे की सजावट आप अपने अनुसार कर सकते हैं, लेकिन किसी भी दरवाजे के सामने की तरफ या उसके पीछे तलवार, चाकू या कोई भी धारदार चीज नहीं रखनी चाहिए। इससे परिवार के सदस्यों के बीच संघर्ष और तनाव बढ़ सकता है।
इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर आप अपनी जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं। छोटी-मोटी परेशानियों को दूर कर सकते हैं और घर में सकारात्मक शक्तियों का संचार कर सकते हैं।