यह भी पढ़ें-
इस बिजनेसमैन को चाहिए सुयोग्य दामाद, दहेज में मिलेगा 21988890 रुपए का साम्राज्य पिछले साल सितंबर महीने में उन्हें इस बात का पता चला कि वे प्रेग्नेंट हैं। समाज और लोगों के मज़ाक का पात्र न बनने के लिए उन्होंने यह बात सबसे छिपाकर रखी।
यह भी पढ़ें-
मां के सुझाव पर बेटे ने छोड़ दी Google की नौकरी, अब कर रहा है ऐसा काम इससे पहले वीले और उनके मंगेतर एक बच्चा गोद लेने की सोच रहे थे, लेकिन वीले के प्रेग्नेंट होने के बाद अब उन्हें हिम्मत आई और उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होनी बात को सबसे साझा की। वीले ने बताया कि जब वह सड़क पर चलते थे तो लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे।
यह भी पढ़ें-
बॉर्डर पार ड्रग्स पहुंचाने के मामले में इस अपराधी का कोई मुकाबला नहीं, फिल्मी स्टाइल में जेल से जाता था भाग उन्होंने बताया कि बच्चे का हमारी ज़िंदगी में आना बेहद खुश कर देने वाला है, लेकिन लोगों के तानों के साथ अपने बच्चे को जन्म देना थोड़ा कष्टदाई रहा। वीले का कहना है कि वह अब इन चीजों से आगे बढ़ गए हैं। उनका बच्चा अब लगभग 6 महीने का हो गया। वे कहते हैं कि अब उनका परिवार पूरा हो गया और वे बेहद खुश हैं।