इस वजह से आज भी पृथ्वी पर रह रहे हैं हनुमान जी, श्रीराम के साथ लौटना चाहते थे स्वर्ग लेकिन…
थाईलैंड के फुकेट आइलैंड Phuket Ireland के चर्चित बीच पर अगर कोई टूरिस्ट सेल्फी लेता है तो उसे मौत की सजा दी जा सकती है। दरअसल, इस आइलैंड पर एक एयरपोर्ट airport है जो काफी व्यस्त रहता है। वहीं यहां से उड़ते विमानों के साथ लोग अक्सर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं। ऐसे में थाईलैंड Thailand के सुरक्षा अधिकारियों को लगता है कि सेल्फी लेने के कारण उड़ रहे विमान के पायलट का ध्यान भटक सकता है और इससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में अधिकारियों ने यहां लोगों को सेल्फी लेने से मना किया है।
एक के बाद एक 8 महिलाओं की ज़िंदगियां बर्बाद कर चुका है ये शख्स, अब है इसे 9वीं की तलाश
अधिकारियों का कहना है कि जो टूरिस्ट Tourist इस नियम को तोड़ेंगे उन्हें अधिकतम मौत की सजा दी जा सकती है। यहां बीच में एक घेरा बनाया जाएगा, जहां पर सेल्फी लेने से टूरिस्ट को मना किया जाएगा। हालांकि, अभी भी यहां लोग सेल्फी ले रहे हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया social media पर देखी गई। इसमें देखा जा सकता है कि लोगों के बिल्कुल पास से विमान गुजर रहा है और लोग सेल्फी ले रहे हैं।