scriptसाल में 6 महीने बंद रहती है चाय की ये दुकान, इस खास वजह से है फेमस | This is the last tea stall of India, famous for these qualities | Patrika News
अजब गजब

साल में 6 महीने बंद रहती है चाय की ये दुकान, इस खास वजह से है फेमस

आज हम आपको एक बहुत ही चर्चित और अनोखी चाय के दुकान के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आप खुद को वहां जाने से नहीं रोक पाएंगे।

Jun 11, 2018 / 10:28 am

Arijita Sen

Last tea stall of India

साल में 6 महीने बंद रहती है चाय की ये दुकान, इस खास वजह से है फेमस

नई दिल्ली। एक कप चाय दिन भर की थकान को मिनटों में दूर कर देता है। सर्दियों में एक कप गरम चाय की प्याली आपके शरीर को गम्र रखता है। हमारे देश में चाय के शौकीनों की संख्या कम नहीं है जिन्हें हर मौसम में चाय की तलब लगी रहती है। शायद इसीलिए हर मौसम में टी स्टॉल में लोगों की संख्या कम नहीं होती है।

अब जरा सोचिए कि ठंडी वादियों में, प्रकृति का नजारा लेते हुए अगर हाथ में चाय की प्याली तो शायद ही इससे अच्छी कोई और अनुभूति हो। वैसे तो गली-मुहल्ले, नुकक्कड़, सड़क के किनारे लगे हुए टी स्टॉल को हम सभी ने देखा है लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही चर्चित और अनोखी चाय के दुकान के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आप खुद को वहां जाने से नहीं रोक पाएंगे।

 

Last tea stall of India

इस चाय के दुकान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये देश की आखिरी टी स्टॉल है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दुकान भारत और चीन की सीमा के पास स्थित है। इस दुकान के आगे किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। इसलिए इसे अंतिम दुकान कहा जाता है।

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित ये दुकान साल में केवल 6 महीने के लिए खुलती है। चारधाम के कपाट बंद होने के साथ ही ये दुकान भी बंद हो जाती है।

यहां 6 महीने भारी बर्फबारी के चलते चारधाम के कपाट बंद हो जाते हैं जिससे उस दौरान यहां पर्यटकों का आना-जाना भी बंद रहता है।

 

Last tea stall of India

जैसा कि हम जानते हैं कि पहाड़ों में काफी चढ़ाई करनी होती है। इस दौरान राहगीर काफी थक जाते हैं। लोगों की इस परेशानी और अपनी आर्थिक मजबूरी के चलते साल 1981 में दिलबर सिंह और उनके भाई ने मिलकर इस दुकान की शुरूआत की।

इससे आने-जाने वाले लोग दुकान में कुछ देर रूककर आगे की यात्रा करते हैं। दिलबर सिंह के इस दुकान में चाय की कई सारी वरायटी मिलती हैं जैसे कि तुलसी टी, हर्बल टी और घी चाय यहां की खासियत है।
अपनी इन्हीं खूबियों के चलते चाय के इस दुकान की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ने लगी। ये टी स्टॉल इस हद तक फेमस है कि कुछ लोग तो महज इसे देखने और यहां फोटो खिंचाने के लिए यहां आते हैं।

Last tea stall of India

Hindi News / Ajab Gajab / साल में 6 महीने बंद रहती है चाय की ये दुकान, इस खास वजह से है फेमस

ट्रेंडिंग वीडियो