एक किलो टमाटर की इतनी कीमत
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक खास तरह का टमाटर भी पाया जाता है, जिसकी कीमत आपकी सोच से भी ऊपर है। अगर आप एक किलो टमाटर लेते हैं तो इसके लिए आपको 3 करोड़ की कीमत अदा करनी होगी। जी हां, सही सुुना आपने। इतने रुपयों में आप एक आलीशान घर खरीद सकते हैं। साथ ही 3 करोड़ में आप लग्जरी चीजें ले सकते हैं।
इस कारण कीमत इतनी ज्यादा
आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस टमाटर में ऐसा क्या खास है, जिसके लिए इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए रखी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस खास टमाटर के सिर्फ एक बीज से ही 20 किलो टमाटर उगाए जा सकते हैं। इन टमाटर की फसल भी अच्छी खासी होती है। साथ ही इन टमाटर की फसल भी अच्छी खासी होती है। इसलिए इनकी कीमत इतनी मंहगी है।
यह भी पढ़े – इन देशों के अजब-गजब कानून जान चकरा जाएंगे आप, तोड़ने पर सीधा होगी जेल!
मार्केट में काफी डिमांड
बता दें कि इस तरह की प्रजाति के टमाटर के बीज भी नहीं होते। इतनी महंगी कीमत के बावजूद इस टमाटर की मार्केट में काफी डिमांड है। वहीं इसके स्वाद की बात करें तो जानकारी के मुातबिक, इस खास प्रजाति के टमाटर का स्वाद ऐसा होता है कि जो इसे एक बार चख लेगा वह बार-बार इसे खाना पसंद करेगा। ऐसे में इसे खाने के बाद खुद को दोबारा रोक पाना बेहद मुश्किल है।
ये कंपनी करती है प्रोडक्शन
दरअसल, इस तरह की हाई क्वालिटी टमाटर के बीजों का प्रोडक्शन हजेरा जेनेटिक्स करती है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी का फोकस नए तरह के बीजों का उत्पादन करना है। कंपनी ग्रोअर्स और किसानों के लिए बीज बनाती है। बीज की प्रोसेसिंग और डिलीवरी का प्रोसेस भी काफी लंबा है। एक बीज को कई सारे मानकों पर खरा उतरना पड़ता है, जिसमें कमर्शियल स्टैंडर्डर्स से लेकर क्वालिटी तक शामिल है।
यह भी पढ़े – इस रेस्टोरेंट में जाइएगा थोड़ा संभलकर, इतने मिनट में खत्म करना होगा खाना वरना…