scriptशरीर के ठीक इस स्थान पर होता है आत्मा का वास, शास्त्रों में कही गई इस बात को अब वैज्ञानिकों ने भी स्वीकारा | The soul lives in this part of the body | Patrika News
अजब गजब

शरीर के ठीक इस स्थान पर होता है आत्मा का वास, शास्त्रों में कही गई इस बात को अब वैज्ञानिकों ने भी स्वीकारा

शरीर के इस भाग में रहती है आत्मा
मौत के बाद दूसरे लोक की यात्रा पर निकल जाती है

Mar 01, 2019 / 11:05 am

Arijita Sen

soul

शरीर के ठीक इस स्थान पर होता है आत्मा का वास, शास्त्रों में कही गई इस बात को अब वैज्ञानिकों ने भी स्वीकारा

नई दिल्ली। शरीर में हर अंगों का एक निश्चित स्थान होता है। दिमाग सिर में होता है, दिल सीने में और किडनियां पेट में होती हैं। हम सभी इन बातों को जानते हैं, लेकिन जब आत्मा की बारी आती है तो हम नहीं बता पाते हैं कि शरीर के अंदर आत्मा कहां रहती है? आइए आज हम आपको बताते हैं कि आत्मा शरीर के किस हिस्से में रहती है।

soul

कुछ ज्ञानी पुरूषों का कहना है कि आत्मा सहस्रार चक्र में रहती है। यह इंसान के दिमाग का एक हिस्सा है। पंडित जिस स्थान पर चोटी रखते है ठीक उसी जगह पर यह स्थित होता है। शास्त्रों में भी ऐसा ही बताया गया है कि आत्मा का निवास मस्तिष्क में ही है।

soul

नए अध्ययनों में ऐसा कहा गया कि तंत्रिका प्रणाली से जब क्वांटम पदार्थ कम होने लगता है तब मौत का अनुभव होता है।

एरिजोना विश्वविद्यालय के एनेस्थिसियोलॉजी और मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एमरेटस और उनके साथ उसी यूनिवर्सिटी में रिसर्च विभाग के निदेशक डॉ.स्टुवर्ट हेमेराफ ने आत्मा के बारे में कई बातें बताई।

इन दोनों का कहना था कि मस्तिष्क की कोशिकाओं के अंदर बने ढांचों में आत्मा का मूल स्थान होता है, जिसे ‘माइथाट्यूबस’ कहा जाता है।

brain

जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि योग की भाषा में इस केंद्र को सहस्रार चक्र या ब्रह्मरंध्र के नाम से जाना जाता है। इंसान की मौत हो जाने के बाद आत्मा शरीर के उस भाग से निकलकर बाहरी जगत में फैल जाती है।शास्त्रों में भी कुछ ऐसा ही कहा गया है कि मौत के बाद देह से निकलकर यह आत्मा दूसरे लोकों की यात्रा पर निकल जाती है।

Hindi News / Ajab Gajab / शरीर के ठीक इस स्थान पर होता है आत्मा का वास, शास्त्रों में कही गई इस बात को अब वैज्ञानिकों ने भी स्वीकारा

ट्रेंडिंग वीडियो