सबसे पहले बता दें कि यह किस्सा आस्ट्रेलिया का है। यहां एक विवाह समारोह में दूल्हे के चाचा-चाची ने अपने भतीजे और उसकी नई नवेली दुल्हन को पहले खुशी-खुशी उपहार दिया, लेकिन बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने उपहार को वापस मांग लिया।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन उपहारों को खोल-खोलकर देख रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी नजर एक ऐसे गिफ्ट पर पड़ी जिसे देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, दूल्हे के चाचा-चाची ने उन्हें गिफ्ट में 160 पाउंड का चेक दिया था।
यानि कि इंडियन करेंसी के हिसाब से यह रकम 14,500 रुपये थी। अब जाहिर सी बात है कि इतना पैसा उपहार के तौर पर पाकर किसी को भी खुशी होगी, लेकिन खुशी का यह मौसम ज्यादा दिनों तक नहीं रहा।
तीन महीने बाद अचानक चाचा का फोन आया और उन्होंने कहा कि वह शादी में दिए गए गिफ्ट को वापस पाना चाहते हैं। यह सुनकर उनका भतीजा हैरान हो गया। उसने जब इसका कारण पूछा तो चाचा ने बताया कि असल में वह 16 पाउंड यानी कि करीब 1500 रुपये का चेक देना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से उनसे भूल हो गई और 160 पाउंड (करीब 14,500 रुपये) का चेक बन गया।
दूल्हे के चाचा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि वह 160 पाउंड (करीब 14,500 रुपये) में से 16 पाउंड (करीब 1500 रुपये) काटकर बाकी के 144 पाउंड (करीब 13 हजार रुपये) उन्हें वापस लौटा दें। दूल्हा इस बात पर इतना भड़क गया कि उसने पूरी रकम वापस कर दी।
अपने फेसबुक वॉल पर दुल्हन ने इस वाक्ये को शेयर करते हुए लिखा है कि पहले उन्हें लगा था कि शायद चाचा को पैसों से संबंधित कोई परेशानी होगी जबकि बाद में पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं था बल्कि वह किसी भी हाल में अपना पैसा वापस पाना चाहते थे।