scriptचाचा ने भतीजे की शादी में दिया था यह तोहफा, तीन महीने बाद कहा कि अभी लौटाओ क्योंकि… | The guest asked to return their gift which they had given in marriage | Patrika News
अजब गजब

चाचा ने भतीजे की शादी में दिया था यह तोहफा, तीन महीने बाद कहा कि अभी लौटाओ क्योंकि…

शादी में दिए गए गिफ्ट को मेहमान ने फिर से वापस मांगा
दूल्हे के चाचा-चाची से हो गई थी बड़ी भूल
दूल्हे ने गुस्से में आकर किया यह काम

Mar 12, 2019 / 11:21 am

Arijita Sen

Demo pic

चाचा ने भतीजे की शादी में दिया था यह तोहफा, तीन महीने बाद कहा कि अभी लौटाओ क्योंकि…

नई दिल्ली। शादी-ब्याह में जब भी हम जाते हैं तो अपनी खुशी से दूल्हा-दुल्हन को कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर देते हैं। यह एक परंपरा है जिसे हम सभी सालों से निभाते आ रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी शादी में गिफ्ट देने के बाद उसे वापस ले लेने की बात सुनी है? सभी का जवाब न ही होगा। ऐसा भी भला कोई करता है! हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जहां विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़े को उपहार देने के बाद उनसे वह वापस मांग लिया गया। आइए इस अजीबोगरीब घटना की पूरी जानकारी हम आपको देते हैं।

Indian wedding

सबसे पहले बता दें कि यह किस्सा आस्ट्रेलिया का है। यहां एक विवाह समारोह में दूल्हे के चाचा-चाची ने अपने भतीजे और उसकी नई नवेली दुल्हन को पहले खुशी-खुशी उपहार दिया, लेकिन बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने उपहार को वापस मांग लिया।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन उपहारों को खोल-खोलकर देख रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी नजर एक ऐसे गिफ्ट पर पड़ी जिसे देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, दूल्हे के चाचा-चाची ने उन्हें गिफ्ट में 160 पाउंड का चेक दिया था।

यानि कि इंडियन करेंसी के हिसाब से यह रकम 14,500 रुपये थी। अब जाहिर सी बात है कि इतना पैसा उपहार के तौर पर पाकर किसी को भी खुशी होगी, लेकिन खुशी का यह मौसम ज्यादा दिनों तक नहीं रहा।

Gifts on Indian wedding

तीन महीने बाद अचानक चाचा का फोन आया और उन्होंने कहा कि वह शादी में दिए गए गिफ्ट को वापस पाना चाहते हैं। यह सुनकर उनका भतीजा हैरान हो गया। उसने जब इसका कारण पूछा तो चाचा ने बताया कि असल में वह 16 पाउंड यानी कि करीब 1500 रुपये का चेक देना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से उनसे भूल हो गई और 160 पाउंड (करीब 14,500 रुपये) का चेक बन गया।

दूल्हे के चाचा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि वह 160 पाउंड (करीब 14,500 रुपये) में से 16 पाउंड (करीब 1500 रुपये) काटकर बाकी के 144 पाउंड (करीब 13 हजार रुपये) उन्हें वापस लौटा दें। दूल्हा इस बात पर इतना भड़क गया कि उसने पूरी रकम वापस कर दी।

अपने फेसबुक वॉल पर दुल्हन ने इस वाक्ये को शेयर करते हुए लिखा है कि पहले उन्हें लगा था कि शायद चाचा को पैसों से संबंधित कोई परेशानी होगी जबकि बाद में पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं था बल्कि वह किसी भी हाल में अपना पैसा वापस पाना चाहते थे।

Hindi News / Ajab Gajab / चाचा ने भतीजे की शादी में दिया था यह तोहफा, तीन महीने बाद कहा कि अभी लौटाओ क्योंकि…

ट्रेंडिंग वीडियो