scriptरोते हुए इस बच्चे की तस्वीर कहीं दिख जाए तो खरीदने की न करें भूल, शापित पेंटिंग की तबाही से हुआ कई घरों का हुआ नाश | The crying boy painting is a cursed object | Patrika News
अजब गजब

रोते हुए इस बच्चे की तस्वीर कहीं दिख जाए तो खरीदने की न करें भूल, शापित पेंटिंग की तबाही से हुआ कई घरों का हुआ नाश

इसे जिस घर में ही लगाया जाता था वहां आग लग जाती थी
जलकर खाक में बदल गई कई इमारतें
इंटरनेट पर मौजूद हैं इससे जुड़े कई किस्से

Mar 18, 2019 / 02:27 pm

Arijita Sen

The crying boy painting

रोते हुए इस बच्चे की तस्वीर कहीं दिख जाए तो खरीदने की न करें भूल, शापित पेंटिंग की तबाही से हुआ कई घरों का हुआ नाश

नई दिल्ली। दुनिया में कुछ चीजें या कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो इंसानी समझ और वैज्ञानिक सिद्धान्त से बेहद परे होते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कई घरों को तबाह कर रख दिया। ‘द क्राइंग ब्‍वॉय’ के नाम से मशहूर इस चित्रकारी को शापित करार दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है इसकी पूरी कहानी।

The crying boy painting

पेंटिंग को बनाने वाले चित्रकार का नाम जियोवनी ब्रागोलिन हैं जो कि इटली के मशहूर चित्रकार थे। जब यह तस्वीर बनकर तैयार हुई तो ब्रागोलिन की सबसे सर्वश्रेष्ठ कृतियों में इसे भी स्थान मिला।

The crying boy painting

ब्रागोलिन द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग को पहले पहल लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन बाद में इसकी जमकर बदनामी हुई क्योंकि यह शापित तस्वीर कई हादसों के लिए जिम्मेदार मानी गई, जिधर भी यह पेंटिंग लगाई गई वहां बुरी तबाही मची।

आपको बता दें कि एक वक्त था जब इस तस्वीर को खूब प्रसिद्धि मिली थी। उस दौर में इस खास पेंटिंग की 50,000 तक प्रतियां बनाई गईं। इसकी खूब बिक्री हुई। बस इसके बाद से अजीबोगरीब घटनाएं होने लगी।

कहा जाता है कि जिन लोगों ने भी इन पेंटिंग्स को खरीदकर अपने घरों की दीवारों पर सजाया, तभी से उनके घर में अनहोनी होने लगी, उनकी जिंदगी तबाह हो गई, मकानों में हादसों का सिलसिला शुरू हो गया।

उस वक्त इस तस्वीर का नाम सबसे ज्यादा उछला जब एक अग्‍निशमन रक्षक का इससे जुड़ा एक बड़ा बयान सामने आया।

 

 

Cursed painting destroyed a home

दरअसल, इस दमकलकर्मी ने कहा था कि वह अपनी टीम के साथ करीब 15 घरों में आग लगने पर उसे बुझाने गया था। जहां भी वह जाता वहीं उसे द क्राइंग ब्‍वॉय पेंटिंग मिलती। हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि आग लगने की वजह से घर का सारा सामान जल चुका होता था, लेकिन तस्वीर पर तेज आंच का कोई प्रभाव तक नहीं पड़ता था। वह हमेशा सही सलामत ही मिलती।

Hindi News / Ajab Gajab / रोते हुए इस बच्चे की तस्वीर कहीं दिख जाए तो खरीदने की न करें भूल, शापित पेंटिंग की तबाही से हुआ कई घरों का हुआ नाश

ट्रेंडिंग वीडियो