scriptइस राजकुमारी की खूबसूरती की वजह से एक साथ हजारों घरों में छा गया था मातम, आज भी बना है रहस्य | The beauty of this princess was the reason for the death of thousands | Patrika News
अजब गजब

इस राजकुमारी की खूबसूरती की वजह से एक साथ हजारों घरों में छा गया था मातम, आज भी बना है रहस्य

-18 वर्षीय राजकुमारी की खूबसूरती के चलते गई थी हजारों लोगों की जान। एक श्राप की वजह से हजारों घरों में छा गया था एक साथ मातम….

Dec 20, 2020 / 01:49 pm

भूप सिंह

rajukmari_ratnavti.jpg

हर औरत खूबसूरत होना पसंद करती हैं, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि वही खूबसूरती हजारों लोगों की जान ले सकती है। नहीं ना! तो आज हम आपको एक ऐसी सच्ची घटना बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा। भारत में ऐसे कई प्राचीन किले में हैं, जिनके नीचे कई राज दफन हैं। कई किलों में रात को जाना और वहां रूकना तक मना है। राजस्थान में भी एक ऐसा किला है जहां रात को जाना और रूकना मना है। उसका नाम भानगढ़। लोगों को कहना है कि भानगढ़ के किले में रात को प्रेत आत्मा भटकती हैं।

 

rajukmari_ratnavti-1.jpg

राजकुमारी को पाना चाहता था तांत्रिक
भानगढ़ के किले से जुड़ा एक बड़ा रहस्य है। ऐसा कहा जाता है कि भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती जो केवल 10 वर्ष की थी और वह बहुत ही सुंदर थी। राजकुमारी के सुंदरता के चर्चें दूर-दूर तक फैले थे। इसलिए देश के हर कोने का राजकुमार उनसे शादी करना चाहता था। एक बार एक तांत्रिक ने राजकुमारी को देखा तो वह राजकुमारी के प्रति आसक्त हो गया। वह राजकुमारी को देखकर इतना मोहित हो गए कि अपने काले जादू के दम पर पाने की सोच बैठे।

 

rajukmari_ratnavti-3.jpg

इत्र सूंघते ही समझ गई थी राजकुमारी
एक राजकुमारी रत्नावती अपनी सहेलियों के साथ किले से बाहर निकली और बाजार गई। उसी वक्त तांत्रिक ने राजकुमारी को पाने के लिए एक दुकान से इत्र की शीशी और उससे राजकुमारी पर काला जादू करना चाहा। इसके बाद तांत्रिक इत्र की दुकान से थोड़ा दूर खड़ा हो गया। जब राजकुमारी ने उस इत्र की शीशी को खोला, जिससे राजकुमारी को कैद करने की कोशिश की गई थी। वह तुरंत समझ गई कि इसमें तंत्र मंत्र का प्रयोग किया गया है। इसके बाद राजकुमारी ने इत्र की बोतल को उठाकर पास ही एक पत्थर पर दे मारा। किस्मत से उसी पत्थर के पास वह तांत्रिक बैठा था। बोतल टूट गई और पूरा इत्र पत्थर पर बिखर गया।

 

rajukmari_ratnavti-2.jpg

कोई नहीं बच सका तांत्रिक के श्राप से
शीशी टूट जाने पर तांत्रिक की मौके ही मौत हो गई। लेकिन मरने से तांत्रिक ने श्राप दिया कि इस किले में रहने वाले सभी लोग जल्द ही मर जाएंगे। वे फिर से पैदा नहीं हो पाएंगे और उनकी आत्माएं हमेशा इस किले में भटकती रहेंगी। उस तांत्रिक की मृत्यु के कुछ दिन बाद भानगढ़ और अजबगढ़ के बीच युद्ध हुआ, जिसमें किले में रहने वाले सभी लोग मारे गए। यहां तक कि राजकुमारी भी तांत्रिक के श्राप से खुद को नहीं बचा पाई और उनकी भी मृत्यु हो गई। कहा जाता है कि तबसे भानगढ़ आत्माओं का किला बना हुआ है।

Hindi News / Ajab Gajab / इस राजकुमारी की खूबसूरती की वजह से एक साथ हजारों घरों में छा गया था मातम, आज भी बना है रहस्य

ट्रेंडिंग वीडियो