आर्थर अपने साथ अपने दोस्त जूलियन हार्वे को भी लेकर बहामास गया था। जूलियन के साथ उसकी पत्नी मैरी भी इस छुट्टी का हिस्सा बनी। परिवार खूब मस्ती से अपनी छुट्टियां क्रूज़ पर बिता रहा था, लेकिन छुट्टी के पांचवे दिन सो रही टेरी को अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई दीं। जब वह उठ के डेक पर शोर की वजह पता करने गई तो वह नज़ारा देख हैरान रह गई। ” मैं ऊपर गई मैंने अपनी आंखों से देखा कि मेरी मां और भाई फर्श पर पड़े हुए थे और पूरे फर्श पर खून फैला हुआ था।” जब तक टेरी कुछ समझ पाती जूलियन अपनी पत्नी और टेरी के पिता को मारकर समंदर में फेंक चुका था। 50 साल बाद हुई जांच में सामने आया था कि जूलियन कर्ज़े में डूबा हुआ था। तब उसने अपनी पत्नी मैरी को मारकर उसके बीमा के पैसों को हड़पने का प्लान बनाया।
टेरी ने बताया कि “शायद उसे मैरी को मारते समय मेरे पिता ने देख लिया होगा जिस वजह से उन्हें और मेरे परिवार को जान गंवानी पड़ी,” लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि जूलियन ने टेरी को क्यों नहीं मारा। टेरी के मुताबिक, जूलियन को देखकर लग रहा था कि वह जल्दी में है। उसने टेरी को लाइफबोट देकर पानी में फेंक दिया। जिसके बाद पूरी नाव ही जूलियन ने समंदर में डुबा दी और अपनी पत्नी के शव को लेकर वहां से चला गया। उसने कहानी बनाई कि पूरी नाव एक आंधी के चपेट में आ गई जिसमें सिर्फ वही बचा और बाकि सब डूब गए। कुछ दिन बाद टेरी समंदर से बिलकुल खराब हालत में मिली। 11 साल की टेरी ने कुल 84 घंटे पानी में बिताए थे सब उसे ज़िंदा देख हैरान थे। टेरी के ठीक होने पर उसे पता चला कि जूलियन ने खुदकुशी कर ली है। जिसकी वजह से उसने कभी इस बात का आगे ज़िक्र नहीं किया, लेकिन आज तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला कि आखिर जूलियन ने टेरी को ज़िंदा क्यों छोड़ दिया।