scriptदेखने में भले ही लगे बोरिंग लेकिन इन खास वजहों से हमारे पूर्वज पहनते थे खड़ाऊ | reasons why people preferred khadau in old days | Patrika News
अजब गजब

देखने में भले ही लगे बोरिंग लेकिन इन खास वजहों से हमारे पूर्वज पहनते थे खड़ाऊ

आज के जमाने में लोग इसे आध्यात्मिक या सामाजिक कारणों से जोड़कर देखें लेकिन प्राचीन काल में लिए गए हर एक निर्णय के पीछे वैज्ञानिक तर्क होता था।

May 25, 2018 / 02:11 pm

Arijita Sen

Khadau

रामजी ऐसे ही नहीं कहलाते हैं तेजस्वी, इसी मामूली चीज का था असर

प्राचीन काल में लोग जूते की जगह पैरों में पहनने के लिए खड़ाऊ का इस्तेमाल करते थे। उस दौर में चमड़े या लेदर से बने जूतों की जगह खड़ाऊ को प्राथमिकता दी जाती थी। पहले के जमाने में साधु-संत सहित साधारण लोग भी खड़ाऊ पहनते थे।

हालांकि आज इसका चलन बहुत कम हो गया है लेकिन बावजूद इसके कुछ बुजुर्ग सहित साधू या संत वर्तमान समय में भी खड़ाऊ का उपयोग करते नजर आते हैं।

आखिर इसकी ऐसी क्या वजह हो सकती है कि आज के जमाने में चमड़े या रबड़ के जूते की जगह ये लोग खड़ाऊ पहनना ही बेहतर समझते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर आज भी खड़ाऊ का चलन क्यों बरकरार है? क्यों आज भी लोग इसका प्रयोग करते हैं?

Khadau

सबसे पहले आपको बता दें कि इसके पीछे का कारण पूरी तरह से वैज्ञानिक है। दरअसल पहले के जमाने में साधु-संतो को गुरूत्वाकर्षण का सिद्धान्त पहले से ही पता था जिसका जिक्र वैज्ञानिकों ने बाद में किया।

विज्ञान के अनुसार इंसान के शरीर में प्रवाहित होने वाली विद्युत की तरंगे गुरुत्वार्कषण के कारण पृथ्वी द्वारा खींच ली जाती हैं। अगर ये प्रक्रिया लगातार चलती रहे तो इससे शरीर की जैविक शक्ति (वाइटल्टी फोर्स) खत्म होने लगती है।

इसी जैविक शक्ति के संरक्षण हेतु प्राचीन काल में खड़ाऊ पहनने की प्रथा शुरू की गई थी। खड़ाऊ में लकड़ी का इस्तेमाल होने से इससे शरीर की विद्युत तरंगो का पृथ्वी की अवशोषण शक्ति के साथ संपर्क नहीं होता था।

Khadau

इसके साथ ही उस जमाने में लोग चमड़े के जूतों का प्रयोग करने से कतराते थे क्योंकि उस दौरान समाज के एक बड़े वर्ग के द्वारा धार्मिक और सामाजिक कारणों को मद्देनजर रखते हुए इसका बहिष्कार किया गया था। भले ही आज के जमाने में लोग इसे आध्यात्मिक या सामाजिक कारणों से जोड़कर देखें लेकिन प्राचीन काल में लिए गए हर एक निर्णय के पीछे वैज्ञानिक तर्क होता था जिसे आज भी समझ पाना हमारे वश की बात नहीं है।

Hindi News / Ajab Gajab / देखने में भले ही लगे बोरिंग लेकिन इन खास वजहों से हमारे पूर्वज पहनते थे खड़ाऊ

ट्रेंडिंग वीडियो