हम यहां बात कर रहे हैं ट्रेविस ली डेविस के बारे में जो 30 साल का एक खूंखार अपराधी है। उस पर एक महिला के अपहरण का आरोप है और इसके साथ ही बाल अधिकार, घरेलू हिंसा और जमानत उल्लंघन के मामलों में भी वह पहले आरोपी साबित हो चुका है।
हाल ही में डेविस अमरीका के मिसौरी में स्थित पेटिस काउंटी जेल से भाग निकला। जेल तोड़कर भागने के बाद पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ भी लिया, लेकिन दूसरी बार भी वह ऐसा करने में कामयाब हो गया। हद तो तब हो गई जब पुलिसवालों ने देखा कि डेविस पुलिस वालों की कार चुराकर भाग रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में कहा है कि जब पहली बार डेविस ने जेल तोड़कर भागा था तो पुलिस ने तीन दिन बाद ही जेल से करीब 564 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओकलाहोमा कार पार्क से उसे पकड़ा था।
उस वक्त पुलिस के लिए यह किसी जैकपॉट लगने से कम नहीं था, लेकिन इसके कुछ ही मिनट बाद वह दोबारा वहां से फरार हो गया। इस बार वह पुलिस की कार लेकर रफूचक्कर हो गया जबकि उसके हाथों में हथकड़ियां भी लगी थीं।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि चूंकि उसके हाथों में हथकड़ी थी इस वजह से वह कार से कुछ ही दूरी तक भाग सका। हाथ बंधे होने की वजह से वह कार ठीक से ड्राइव नहीं कर पा रहा होगा जिस वजह से कार जंगल में एक पेड़ से टकरा गई और डेविस छलांग लगाकर उस जगह से नौ दो ग्यारह हो गया।
कयास इस बात की लगाई जा रही है कि कार से कूदने के बाद डेविस मालगाड़ी में बैठकर भाग गया होगा। ऐसे में पुलिस ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा है। डेविस के शरीर पर कई टैटू बने हैं और गले पर आंख का एक टैटू बना हुआ है।