हैमबर्ग में सेंट पॉली की गलियों में लोग शराब पीकर उधम मचाते हैं। साथ ही साथ यहां की दीवारों पर पेशाब कर उन्हें गंदा भी कर देते हैं। लोगों की इस हरकत को देखते हुए एक लोकल ग्रुप यहां की दो मशहूर इमारतों की दीवारों पर स्पेशल वॉटर रेपलेंट पेंट कर दिया तथा दीवारों पर बड़े-बड़े शब्दों में यह भी लिख दिया कि ‘दीवार को गीला न करें, वर्ना दीवार आपको गीला कर देगी।’ शिपबिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले इस पेंट ने एक ही रात में वह कर के दिखाया जो सालों से कोई नहीं कर पाया। रोज़ की तरह नाइटक्लब डिस्ट्रिक्ट आबाद था, लोग शराब के नशे में धुत थे और यह नहीं देख पाए कि दीवार पर क्या लिखा है। इसके बाद वही होता है जो दीवार पर लिखा होता है। जैसे ही लोग दीवार पर पेशाब करते हैं वह उनपर बाउंस होकर वापस गिर जाता है। यही इस पेंट की खूबी है। यह पेंट दीवारों पर पेशाब करने वाले लोगों को जवाब देता है कि वे गलत कर रहे हैं। अब अगर लोग बात नहीं मानते तो उनके लिए यही करना उचित होता है। ऐसा करने से सफाई भी बनी रहेगी और आप ऐसी हरकत भी नहीं करेंगे। हाइड्रोफोबिक पेंट की यह तरकीब अगर भारत में इस्तेमाल की जाए तो यहां भी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने पर सबक मिलेगा। हालांकि, हाइड्रोफोबिक पेंट काफी महंगा होता है इसलिए इसे सारी दीवारों पर लगाना आसान नहीं है।