scriptअब दीवार को गीला करने वालों की नहीं है खैर, अपने आप खुद ही हो जाओगे गीले, ऐसे होगा ये अजूबा | pee back wall tackle people who urinate in public | Patrika News
अजब गजब

अब दीवार को गीला करने वालों की नहीं है खैर, अपने आप खुद ही हो जाओगे गीले, ऐसे होगा ये अजूबा

शिपबिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले इस पेंट ने एक ही रात में वह कर के दिखाया जो सालों से कोई नहीं कर पाया।

Dec 17, 2018 / 02:11 pm

Priya Singh

pee back

अब दीवार को गीला करने वालों की नहीं खैर, अपने आप खुद ही हो जाओगे गीले, ऐसे होगा ये अजूबा

नई दिल्ली। पूरी खबर पढ़ने से पहले एक जोक पढ़ लीजिए, एक चौकीदार ने एक आदमी को टोका: यह बोर्ड नहीं पढ़ा तुमने? लिखा है- यहां पेशाब करना मना है। जवाब मिला: ‘हम यहां पेशाब करने आए हैं या तुम्हारा बोर्ड पढ़ने?’ कई लोग दीवारों पर ऐसी सूचना पढ़ने के बाद भी बात नहीं मानते और वही करते हैं जो उनके मन में है। इस बात में कोई शक नहीं कि इंसान सामाजिक जानवर है लेकिन क्या यह ज़रूरी है कि हम भी जानवरों जैसे बन जाएं। सार्वजनिक स्थानों में साफ सफाई रखना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। लाख कोशिशों और जागरूकता फैलाने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते। लोगों की इस हरकत को देख किसी और देश का तो पता नहीं लेकिन जर्मनी गंभीर है। जर्मनी के हैमबर्ग में सेंट पॉली के नाइटक्लब डिस्ट्रिक्ट में आने वाले लोगों को दीवार गीली करने पर सबक सिखाने के लिए एक समूह ने अनोखा तरीका निकाला। पूरी खबर पढ़ कर आपको पता चलेगा कि इस समूह ने जो किया है वह बेहद सराहनीय है।
pee back wall

हैमबर्ग में सेंट पॉली की गलियों में लोग शराब पीकर उधम मचाते हैं। साथ ही साथ यहां की दीवारों पर पेशाब कर उन्हें गंदा भी कर देते हैं। लोगों की इस हरकत को देखते हुए एक लोकल ग्रुप यहां की दो मशहूर इमारतों की दीवारों पर स्पेशल वॉटर रेपलेंट पेंट कर दिया तथा दीवारों पर बड़े-बड़े शब्दों में यह भी लिख दिया कि ‘दीवार को गीला न करें, वर्ना दीवार आपको गीला कर देगी।’ शिपबिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले इस पेंट ने एक ही रात में वह कर के दिखाया जो सालों से कोई नहीं कर पाया। रोज़ की तरह नाइटक्लब डिस्ट्रिक्ट आबाद था, लोग शराब के नशे में धुत थे और यह नहीं देख पाए कि दीवार पर क्या लिखा है। इसके बाद वही होता है जो दीवार पर लिखा होता है। जैसे ही लोग दीवार पर पेशाब करते हैं वह उनपर बाउंस होकर वापस गिर जाता है। यही इस पेंट की खूबी है। यह पेंट दीवारों पर पेशाब करने वाले लोगों को जवाब देता है कि वे गलत कर रहे हैं। अब अगर लोग बात नहीं मानते तो उनके लिए यही करना उचित होता है। ऐसा करने से सफाई भी बनी रहेगी और आप ऐसी हरकत भी नहीं करेंगे। हाइड्रोफोबिक पेंट की यह तरकीब अगर भारत में इस्तेमाल की जाए तो यहां भी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने पर सबक मिलेगा। हालांकि, हाइड्रोफोबिक पेंट काफी महंगा होता है इसलिए इसे सारी दीवारों पर लगाना आसान नहीं है।

Hindi News / Ajab Gajab / अब दीवार को गीला करने वालों की नहीं है खैर, अपने आप खुद ही हो जाओगे गीले, ऐसे होगा ये अजूबा

ट्रेंडिंग वीडियो