scriptतीन हजार साल पुराने लौंग के पेड़ को देखने पहुंचते हैं दूर-दूर से पर्यटक, आज भी इतिहास की दे रहा है गवाही | oldest tree of clove in Ternate Island | Patrika News
अजब गजब

तीन हजार साल पुराने लौंग के पेड़ को देखने पहुंचते हैं दूर-दूर से पर्यटक, आज भी इतिहास की दे रहा है गवाही

लौंग का इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों में सदियों से किया जा रहा है
यहां है दुनिया का सबसे पुराना लौंग का पेड़
देखने को दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

Feb 23, 2019 / 12:11 pm

Arijita Sen

Demo pic

तीन हजार साल पुराने लौंग के पेड़ को देखने पहुंचते हैं दूर-दूर से पर्यटक, आज भी इतिहास की दे रहा है गवाही

नई दिल्ली। भारतीय व्यंजनों में लौंग का इस्तेमाल लोग सदियों से करते हैं। इसकी खूशबू की वजह से पकवानों में इसे खास तरजीह दी जाती है। इसके साथ ही दांत के दर्द, गले की खराश, पेट दर्द इत्यादि बीमारियों को दूर करने में भी लौंग काफी फायदेमंद है। भारत में हर घर की रसोई में लौंग आपको किसी न किसी डिब्बे में जरूर मिल जाएगी। मसालों में प्रमुख स्थान रखने वाले इस लौंग का इतिहास काफी पुराना है जिसके बारे में आज हम एक छोटी सी जानकारी देने जा रहे हैं।

Clove

एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था कि आज से लगभग तीन हजार साल पहले पूर्वी एशिया के कुछ द्वीपों पर ही केवल लौंग का पेड़ हुआ करता था। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उन दिनों टर्नेट, टिडोर और उसके आस-पास स्थित कुछ द्वीपों में लौंग के पेड़ पाए जाते थे।

Ternate Island

इस बात का फायदा वहां रहने वाले लोगों को भरपूर मिला। केवल लौंग का कारोबार कर वहां लोगों ने बहुत सारा पैसा इकट्ठा कर लिया। लोगों का ऐसा भी कहना है कि दुनिया का सबसे पुराना लौंग का पेड़ इंडोनेशिया के टर्नेट द्वीप पर है।

Ternate Island

टर्नेट एक ऐसा द्वीप है जहां ज्वालामुखियों की भरमार हैं। यहां आने से पर्यटक खुद को रोक नहीं पाते हैं। यहां की खूबसूरती ही सबसे हटकर है। यहां तरह-तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं। यहां आने पर उड़ने वाले मेंढक भी आपका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।

Oldest tree of clove

शायद इसी वजह से अंग्रेज वैज्ञानिक अल्फ्रेड रसेल वॉलेस ने उन्नीसवीं सदी में नई नस्लों की खोज के लिए यहां आए थे। अपने इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने इन द्वीपों पर कई साल बिताया था। वहां से जब वह वापस लंदन गए तो उनके पास करीब सवा लाख से भी ज्यादा प्रजातियों के नमूने थे।

tree of clove

लौंग के व्यवसाय से जब टर्नेट और टिडोर के सुल्तानों के पास काफी पैसा आ गया तो खुद को सबसे ज्यादा ताकतवर समझने के चक्कर में वे आपस में ही लड़ने लगे और इसका फायदा अंग्रेज और डच कारोबारियों ने उन इलाकों पर कब्जा कर उठाया। इस वजह से सालों तक ये द्वीप यूरोपीय देशों के उपनिवेश रहें।

Hindi News / Ajab Gajab / तीन हजार साल पुराने लौंग के पेड़ को देखने पहुंचते हैं दूर-दूर से पर्यटक, आज भी इतिहास की दे रहा है गवाही

ट्रेंडिंग वीडियो