खाने की फोटो लेने पर मनाही
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के न्यूयॉर्क में मौजूद रेस्टोरेंट्स अपने विचित्र नियम के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के चाइना टाउन इलाके में Ye’s Apothecary नाम का एक रेस्टोरेंट है। यहां पर कस्टमर के रेस्टोरेंट्स में घंटों बैठकर बातें करना या फिर खाने की फोटो लेना नहीं पसंद है। यही वजह है कि रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के लिए नियम तय कर दिया गया है। इस नियम का काफी विरोध भी हो रहा है।
कस्टमर्स को रास नहीं आ रहा नियम
इस विचित्र नियम को लेकर 33 साल की क्रिस्टीना इजो ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि 90 मिनट का रूल बेहद ही अजीब है। अपने अनुभव को लेकर उन्होंने बताया कि 90 मिनट बाद जब उन्होंने कुछ और ऑर्डर करने के लिए मेन्यू कार्ड मांगा तो उन्हें मना कर दिया गया। यह कहते हुए कि आपने अपनी तय समय सीमा पूरा कर ली है। अब आप ऑर्डर नहीं कर सकते। अब उन्हें दूसरे ग्राहकों के लिए टेबल छोड़ना पड़ेगा।
यह भी पढ़े – इन देशों के अजब-गजब कानून जान चकरा जाएंगे आप, तोड़ने पर सीधा होगी जेल!
कुछ इसी तरह का एक्सपीरियंस और कस्टमर्स का भी रहा। जिन्होंने रेस्टोरेंट के इस नियम पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस कस्टमर अपने आठ दोस्तों के साथ पार्टी करने एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में गई थीं। उन्हें उनके साथियों के साथ टेबल खाली करने को कह दिया गया। जिससे उनका अनुभव काफी बुरा रहा।
इस कारण लगाया गया टाइम लिमिट
रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनाकाल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए ग्राहकों को जगह छोड़-छोड़कर बैठने के लिए नियम बनाया गया था। इसी दौरान रेस्टोरेंट में अधिक समय तक नहीं बैठने के नियम बनाए गए थे। छोटे रेस्टोरेंट्स को टाइम लिमिट वाला आइडिया रास आ गया। इसे अभी भी लागू किया जा रहा है। इन नियम की वजह से ग्राहक ज्यादा देर रेस्टोरेंट में ना रुकें।
यह भी पढ़े – ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन! यहां एक साथ खड़ी होती हैं 44 ट्रेनें