scriptलबाबदार दिखने वाले इस फल पर भरोसा मत करना, एक झटके में ले सकता है आपकी जान | manchineel is one of the poisnous tree in the world | Patrika News
अजब गजब

लबाबदार दिखने वाले इस फल पर भरोसा मत करना, एक झटके में ले सकता है आपकी जान

आज हम आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हम इंसानों का बहुत बड़ा दुश्मन है।

Apr 29, 2018 / 01:40 pm

Sunil Chaurasia

tree
नई दिल्ली। हमने बचपन से अपनी किताबों में पढ़ा है कि हमें अपने आस-पास ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधों से न सिर्फ वातावरण शुद्ध रहता है बल्कि इनसे हमें जीवन की रोज़-मर्रा की कई चीज़ें भी मिलती हैं। खाने में मिलने वाली ज़्यादातर चीज़ें हमें पेड़-पौधों से ही प्राप्त होती है। लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि दुनिया में ऐसे पेड़-पौधों की भी कोई कमी नहीं है, जिनके संपर्क में आने से हमारी ज़िंदगी बर्बादी की कगार पर भी पहुंच जाती है।
आज हम आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हम इंसानों का बहुत बड़ा दुश्मन है। इस पेड़ का नाम मैंशीनील है। मैंशीनील का पेड़ इतना ज़हरीला है कि यह किसी की जान लेने से पहले एक बार सोचता भी नहीं है। मैंशीनील पेड़ इतना ज़हरीला है कि इसके रस का एक कतरा भी यदि हमारी आंखों में पड़ जाए तो हमारी आंखें अंधी हो सकती हैं। इतनी ही नहीं इस पेड़ की लकड़ी को जलाने से निकलने वाला धूंआ भी बेहद खतरनाक है। इसका धूंआ भी हमारी आंखों को पूर्ण रूप से अंधा कर सकता है।
पेड़ में बारे में कहा जाता है कि यदि बारिश के दौरान कोई इसके नीचे खड़ा हो जाए तो उसकी त्वचा को भयानक नुकसान पहुंच सकता है। और मैंशीनील पेड़ की सबसे खतरनाक बात ये है कि इसमें एक ज़हरीला फल भी आता है, जिसे खाने के बाद इंसान की मौत हो सकती है।

Hindi News / Ajab Gajab / लबाबदार दिखने वाले इस फल पर भरोसा मत करना, एक झटके में ले सकता है आपकी जान

ट्रेंडिंग वीडियो