scriptOMG! शख्स कांच की बोतल से कर रहा था खुजली, लेकिन फिर वो शरीर के इस अंग में घुस गई | man was itching with a glass bottle but then he entered part of body | Patrika News
अजब गजब

OMG! शख्स कांच की बोतल से कर रहा था खुजली, लेकिन फिर वो शरीर के इस अंग में घुस गई

चीन का रहने वाला है शख्स
डॉक्टर समेत हर कोई मामला जान हैरान रह गया

Dec 21, 2019 / 04:06 pm

Prakash Chand Joshi

man was itching with a glass bottle

man was itching with a glass bottle

नई दिल्ली: कहते हैं जीवन में जरा सी असावधानी किसी बड़े खतरे को जन्म दे सकती है। खासकर कि अपने शरीर से की गई छेड़छाड़। इंसानी शरीर बड़ा ही सेंसटिव होता है। कई बार लोग हाथ-पांव में ज्यादा खुजली कर देते हैं, जो कि किसी इंफेक्शन को जन्म देता है। लेकिन चीन ( China ) में एक युवक के साथ खुजली ( itching ) करने के चक्कर में कुछ ऐसा हुआ कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी।

bottle2.png

वीडियो: लड़का करता है प्याज की खेती, इसलिए लड़की ने कर दिया शादी के लिए हां

दरअसल, चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत में रहने वाले वेन नाम के युवक को अपने पीछे काफी खुजली लग रही थी। ऐसे में उसने पीछे खुजाना शुरू कर दिया। लेकिन उसने 7 इंच की कांच की बोतल से खुजली करना शुरू कर दिया। लेकिन खुजाने के चक्कर में कांच की बोतल फिसलकर मलद्वार में चली गई। वेन ने डॉक्टर को इस बात की जानकारी दी कि जब वो बोतल से खुजली कर रहा था, तब बोतल फिसलकर अंदर चली गई। वहीं वेन को जब इस बोतल से परेशानी हुई तो वो भागा-भागा अस्पताल पहुंचा।

bottle1.png

वहीं डॉक्टर्स ने वेन की जांच की तो उन्होंने पाया कि उसके अंदर कोई ठोस चीज मौजूद है। वहीं वेन का एक्स-रे किया गया, जिसमें पता चला कि वो एक कांच की बोतल है। वहीं डॉक्टर्स ने बोतल को बाहर निकालने के लिए सर्जरी का सहारा लिया। डॉक्टर्स ने सर्जरी की और बोतल को बाहर निकाल दिया। वहीं जब डॉक्टर्स ने बोतल को देखा तो उन्हें पता चला कि उसमें मच्छरमाल तरल रखा जाता था। साथ ही बोतल का ढक्कन ऐसा बना था, जिससे आसानी से खुजली हो सकती थी। लेकिन इस घटना ने हर किसी को सख्ते में डाल दिया।

Hindi News / Ajab Gajab / OMG! शख्स कांच की बोतल से कर रहा था खुजली, लेकिन फिर वो शरीर के इस अंग में घुस गई

ट्रेंडिंग वीडियो